Breaking News

महाकुम्भ 2025 का आयोजन यूपी पुलिस के लिए बहुत बड़ी ऑपर्चुनिटी : डीजीपी



लखनऊ।।

UP डीजीपी प्रशांत कुमार के साथ एडीजी एलो अमिताभ एस पीसी में मौजूद


आप सबको अवगत है महाकुम्भ 2025 का आयोजन यूपी पुलिस के लिए बहुत बड़ी ऑपर्चुनिटी है


इसके लिए एक वर्ष से यूपी पुलिस दो वर्ष से शासन के विभिन्न विभाग कार्य कर रहे है


पृथ्वी पर इतने व्यक्तियो का आवागमन शायद ही कही होता है


45 दिनों की मेला अवधि में प्रयागराज व धार्मिक स्थलों का भ्रमण करेगे



6 महा तिथियां 6 शाही स्थान 13 जनवरी 14 जनवरी मकर संक्रांति,29 जनवरी 3 फरवरी,12 फरवरी,26 फरवरी के बाद महाकुम्भ का समापन होगा


क्षेत्रफल व इन्फ्रास्ट्रक्चर को देखते हुए कुछ नई चीजें एड हुई है


काशी विश्वनाथ का कॉरिडोर अयोध्या में रामलला के मंदिर का उद्घटान,चित्रकूट में बेहतर व्यवस्था कुम्भ क्षेत्र में बहुत से कॉरिडोर का उद्घटान पीएम ने 13 जनवरी को किया था


ऐसी व्यवस्था इसलिए कि गई है जिससे किसी को कोई समस्या न हो


इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था की गई है

।मैन पावर के साथ तकनीकी का इस्तेमाल हो रहा है


सीसीटीवी ड्रोन एंटी ड्रोन की व्यवस्था की गई है


डिजास्टर से बचने के लिए नए उपकरण क्रय किये गए है


200 करोड़ के उपकरण डिजास्टर फायर डूबने से बचाने के लिए क्रय किये है


मेला क्षेत्र सीसीटीवी से लैश होगा एआई से लैश होगा


ssb के साथ मीटिंग हो चुकी है

हमारे यहां श्रद्धलुओं के लिए 7 स्तरीय सुरक्षा मुहैया कराएगी


सभी महानिदेशकों को पत्र लिख चुके है


जैसे वह हमारे सीमा में आएंगे पहले ज़ोन फिर कमिश्नरेट उसके बाद स्थानीय स्तर पर चेकिंग की जाएगी


सोशल मिडिया प्लेटफार्म पर हमने अपनी उपस्थित बढ़ाई है।


इसके लिए हमने कुम्भ के लिए डिजिटल वॉरियर बना रहे है


कॉलेज स्कूल बच्चों को जोड़ रहे है


उनकी सोच जो सोशल मीडिया के लिए उनका लाभ लिया जाएगा


साइबर सिक्योरिटी साइबर से संबंधित चीजों को देखा जा रहा है


मेला क्षेत्र में सभी भारत सरकार की सभी एजेंसियों का सहयोग लिया जा रहा है


सभी साइबर एक्सपेर्स अपने कार्यालय मेला क्षेत्र में खोलेंगे


कुम्भ की तिथि नजदीक आएगी तो भौतिक रूप से अधिकारी मीटिंग करेगे


अयोध्या में मंदिर उद्घटान के दौरान हमने किया 


आज सुबह सुबह पंजाब पुलिस से हमे जानकारी मिली थी


पंजाब से वांक्षित खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के 3 से भुदभेड हुई थी


जिनके पास से भारी संख्या में समान बरामद हुआ है


रियल टाइम इन्फॉर्मेशन को रिसीव किया


सभी चीजें हमारे मुख्यालय से मॉनिटर कर हमने सफलता पाई



18 दिसम्बर को पंजाब की चौकी पर ग्रेनेड से हमला किया था वह फरार हो गए थे


जिसके बाद जशनप्रीत वीरेंद्र गुरविंदर सिंह मुठभेड़ में घायल हुए थे


इलाज के दौरान तीनो की मौत हो गई


पहले भी स्थानीय लोगो का सहयोग हमको मिला था आज भी मिल रहा है


अभी तो यह सुबह की घटना है आगे जांच की जा रही है


यह घटना करके यहां छुपने के लिए आये थे


इस तरह के अपराधी फायर पावर के साथ रहेगा तो अशांति फैला सकता था