सिविल डिफेंस प्रखण्ड गोमती नगर ने सड़क दुघर्टनाओं में मृतकों को दी श्रद्धांजलि
लखनऊ।।यातायात माह के अन्तर्गत सिविल डिफेंस प्रखण्ड गोमती नगर के वार्डन नफीस अहमद द्वारा सड़क दुघर्टनाओं में मृतकों को श्रद्धांजलि के लिये श्रद्धांजलि सभा कैप्टन मनोज पांडे चौक पर अयोजित की गयी।श्रद्धांजलि सभा में गोमती नगर क्षेत्र के प्रभारी यातायात निरीक्षक श्री वेंकटेश्वर तथा प्रखण्ड गोमती नगर सिविल डिफेंस के वार्डन एव गोमतीनगर जलकल्याण महासमिति के सदस्यों ने सड़क दुघर्टनाओं में मृतकों को श्रद्धांजलि मोमबत्ती जलाकर व दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।
श्रद्धांजलि सभा में सिविल डिफेंस प्रखण्ड गोमती नगर से वारिस अली खान, सज्जन अली, सद्दाम, कु० शाज़िया ,मोहम्मद अकीब,फैज शब्बीर, पिंटू वर्मा अखिलेश कुमार वर्मा,श्री आशीष कुमार,श्री हरि ओम् यादव,जय सिंह,राम मनोहर यादव,सुरेश पाल,कृष्ण कुमार त्रिपाठी,एम ए रिज़वी,ऐश्वर्य शर्मा,मारुति ट्रेनिंग स्कूल से सैयदएहतेशाम ,गोमतीनगर जलकल्याण महासमिति से अध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर बी एन सिंह,आर डी मौर्य,आदी लोग शामिल हुए।