नकुल डिटर्जेंट के प्रचार शिविर का ददरी मेला मे हुआ शुभारम्भ
मेला थाना प्रभारी और सुपर स्टॉकिस्ट ने संयुक्त रूप से किया उद्घाटन
बलिया।। ऐतिहासिक ददरी मेला मे सर्कस के पास श्री बालाजी एडवांस डिटर्जेंट प्राइवेट लिमिटेड कानपुर के द्वारा अपने नकुल ब्रांड के प्रचार प्रसार हेतु शिविर का शुभारम्भ मेला थाना प्रभारी अमरजीत यादव और सुपर स्टॉकिस्ट आलोक कुमार के हाथों संयुक्त रूप से कराया गया। इस अवसर पर कम्पनी के अधिकारी विकास पांडेय ने बताया कि हमारा डिटर्जेंट जिद्दी से जिद्दी मैल को भी एक ही धुलाई साफ कर देता है। कहा कि हमारा ये नीले रंग का डिटर्जेंट अपनी रेंज के किसी भी पाउडर से ज्यादे साफ धुलाई प्रदान करता है। इसके साथ ही डिश वाश भी वर्तन को नई जैसी चमक और महिलाओ के हाथों को भी सुरक्षित रखता है।हमारा सौंदर्य साबुन भी लोगों द्वारा खूब सराहा जा रहा है।
सुपर स्टॉकिस्ट आलोक कुमार एंड ब्रदर के आलोक कुमार ने बताया कि हमारी फर्म हमेशा क्वालिटी प्रोडक्ट को ही बेचती है। नकुल डिटर्जेंट भी एक उच्च क्वालिटी का डिटर्जेंट है और इसकी धुलाई बेजोड़ है। कहा कि मेरा तो यही कहना है कि सिर्फ एक बार इस का प्रयोग करके देखिये आपको फर्क साफ दिख जायेगा। कहा कि मशीन मे तो इसकी क्वालिटी और बेजोड़ है।
बता दे कि शिविर के उद्घाटन के पूर्व पंडित जी द्वारा मंत्रोचार किया गया और कम्पनी की तरक्की के लिये शुभकामनायें दी गयी।