Breaking News

टीडी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र छात्राओं ने किया रक्तदान

 





बलिया।।मंगलवार, 01.10.2024 को "राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस" पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर रवींद्र नाथ मिश्र के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना, श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय बलिया की पांचों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में जिला अस्पताल बलिया में स्वैच्छिक रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक/स्वयंसेविकाओं ने रक्तदान किया। इस अवसर पर वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनिल कुमार सिंह, डॉ कौशल कुमार पांडेय, डॉ राजीव शुक्ला, डॉ शिव नारायण यादव, डॉ रमेश कुमार राय उपस्थित रहे। इस अवसर पर CMS डॉ एस के यादव द्वारा महाविद्यालय को रक्तदान में प्रतिभागिता करने के लिये प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। रक्तदान करने वाले स्वयंसेवी  राहुल यादव, सत्यम सिंह और अंकित सिंह रहे।