Breaking News

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने किया दो अस्पतालों का औचक निरीक्षण, खामियां मिलने पर लगायी कड़ी फटकार

 




लल्लन बागी 

रसड़ा बलिया॥  मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ विजयपति द्विवेदी ने गुरूवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरायभारती व सामुदायिक स्वास्थ केंद्र रसड़ा का औचक निरीक्षण कर खामियां मिलने पर संबंधित को कड़ी फटकार लगाते हुए व्यवस्था में तत्काल सुधार लाने के प्रति निर्देशित किया। सीएमओं बलिया ने सर्वप्रथम सरायभारती प्रामथमिक स्वास्थ्य का निरीक्षण किया जिसमें सफाई सहित व्यवस्था में खामियां मिलने पर संबंधित को फटकरा लगाते हुए सख्त नराजगी जाहिर की और व्यवस्था में सुधार लाने का निर्देश दिया। 









सरायभारती पीएचसी के निरीक्षण के पश्चात मुख्य चिकित्साधिकारी ने रसड़ा सीएचसी पहुंचे जहां उन्होंने प्रसव कक्ष, दवा स्टोर, लैब, एक्सरे, जनरेटर, सफाई व्यवस्था, स्वास्थ्य कर्मचारियों की उपस्थिति आदि का सुक्ष्मता से देखा तथा बेहतर करने के लिए निर्देशित किया। पत्रकारों के एक सवाल पर उन्होंने कहा कि रसड़ा जनपद का एक महत्वपूर्ण सीएचसी है यहां पर और बेहतर स्वास्थ सुविधा मिले उनका प्रयास जारी रहेगा। निरीक्षण के दरम्यान अधीक्षक डा. गुफरान अजमल अंसारी, डा. प्रियंका राय, डा. आमिर इम्तियाज, डा. विनोद कुशवाहा, डा. मधुमिका सिंह, फार्मासिस्ट अनिल राय, शैलेष सिंह, फिरोज अहमद, पंकज गुप्ता आदि रहे।