18 लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची देशी शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ एक गिरफ्तार
नजरुल बारी
सिकंदरपुर बलिया।। थाना सिकन्दरपुर पुलिस को अवैध कच्ची शराब के साथ बनाने के सामान व उपकरणों के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने मे बड़ी सफलता मिली है । इसके कब्जे से 18 लीटर अपमीश्रित कच्ची शराब और इसको बनाने मे प्रयुक्त होने वाले उपकरण बरामद करने मे बड़ी सफलता मिली है।
घटना का संक्षिप्त विवरण
उल्लेखनीय है कि दिनांक 03.10.2024 को उ.नि. श्रवण कुमार मय हमराह पुलिस फोर्स के साथ मुखबीर खास द्वारा मिली सूचना कि जमुई मठिया मोड के रास्ते से 100 मीटर दूरी पर बहद ग्राम लिलकर के पास एक व्यक्ति कच्ची शराब बना रहा हैं तथा कच्ची शराब को बेचने के लिए नाव से बाहर ले जाने वाले है, के आधार पर जमुई मठिया मोड के रास्ते से 100 मीटर दूरी पर बहद ग्राम लिलकर छापामारी करते हुये 01 नफर अभियुक्त 1. विजय राजभर पुत्र स्व0 मुनि राजभर निवासी चेतन किशोर पोखरा थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया उम्र 40 वर्ष जिनके कब्जे से 18 लीटर अबैध अपमिश्रित कच्ची देशी शराब व शराब बनाने का उपकरण/ सामान 01 कि0ग्रा0 यूरिया, 250 ग्राम नौसादर सहित कच्ची शराब बनाने वाली सामग्री के साथ समय करीब 15.05 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 285/24 धारा 60 Ex Act व 274 बी0एन0एस0 में विधिक कार्यवाही करते हुए, अभियुक्त को मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1. उ.नि. श्रवण कुमार सिंह थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया ।
2. हे0का0 भास्करनाथ थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया ।
3. कां0 अमित कुमार थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया ।
4. कां0 गिरजाशंकर थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया ।
5. का0 दिलीप कुमार थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया ।
6. कां0 विजय प्रकाश थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया ।
7. कां0 विकाश यादव थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया ।