Breaking News

बलिया शहर के आनंद नगर मुहल्ले की बिजली रोंज रात को एक फेज की हो रही है गुल, अवैध वसूली का नया फंडा



मधुसूदन सिंह 

बलिया।। चाहे प्रदेश के मुख्यमंत्री जी हो या ऊर्जा मंत्री जी हो, सभी का भ्रष्टाचार मुक्त और बिना रूकावट के शहरी क्षेत्र मे बिजली आपूर्ति करने का आदेश दिये हुए है। लेकिन दुर्भाग्य यह है कि ऐसा बलिया मे होता दिख नहीं रहा है। आईटीआई फीडर से आनंद नगर मुहल्ले को बिजली आपूर्ति होती है। लेकिन इस क्षेत्र मे काम करने वाले अधिकतर लाइन मैन या तो संविदा वाले है या प्राइवेट, ये लोग रात को अपना अपना मोबाइल बंद करके सो जाते है।

लगभग एक सप्ताह से रामपुर हनुमान मंदिर के सामने स्थित ट्रांसफार्मर के एक फेज की बिजली रात को 10 बजे के बाद ख़राब हो जा रही है, जो अगले दिन सुबह 10 बजे तक ही बनती है। अगर आप रात मे बनवाने का प्रयास पॉवर हॉउस जा कर और लाइन मैनो को खोज कर करते है तो 500 से 1000 चढ़ावा देना पड़ता है। ऐसे मे भ्रष्टाचार मुक्त और निर्बाध विद्युत आपूर्ति दोनों को यहां के कर्मचारियों द्वारा ठेंगा दिखाया जा रहा है।

इसकी शिकायत माननीय मुख्यमंत्री जी और ऊर्जा मंत्री जी के एक्स एकाउंट पर भी शिकायत कर दी गयी है। अब देखना है कि बलिया के भ्रष्ट बिजली कर्मियों पर क्या कार्यवाही होती है?