एनसीसी कैडेटो ने निकाली स्वच्छता जागरूकता रैली
डा सुनील कुमार ओझा
दूबे छपरा बलिया।।स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत एन सी सी की 93 यू० पी० बटालियन बलिया के अंर्तगत संचालित अमरनाथ मिश्र पी० जी० कालेज दूबे छपरा बलिया के कैडेड द्वारा स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गयी । कालेज से यह जनजागरुकता रैली निकलकर दूबे छपरा, गोपालपुर गाँव से NH31 होते हुए पुनः कालेज परिसर में आकर समाप्त हुई । कालेज के प्राचार्य प्रो० गौरीशंकर द्विवेदी ने झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया । रैली का नेतृत्व एन० सी० सी० अधिकारी अमित कुमार राय ने किया। कालेज के सभी शिक्षको और शिक्षणेतर कर्मचारियों ने सहयोग किया।