Breaking News

ऐसे अभ्यर्थी जिनको आईआईटी मे प्रवेश के लिये प्रथम एवं द्वितीय चरण में नहीं हुई है कोई सीट आवंटित, वे एसवीटी पोर्टल पर कराये पंजीकरण

 

 


बलिया।। राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आई०टी0 आई०) में प्रवेश सत्र अगस्त-2024 में द्वितीय चरण प्रवेश प्रक्रिया के उपरान्त परिणामी रिक्त सीटों का विवरण जनपदवार/संस्थानवार/ व्यवसायवार ई-फार्म में वेबसाइट www.scvtup.in पर उपलब्ध है। निर्धारित प्रवेश प्रक्रिया-2024 के अनुसार पंजीकृत अभ्यर्थियों से संस्थान, व्यवसाय,स्थानीय आरक्षण (केवल राजकीय संस्थानों हेतु), उपवर्ग एवं लिंग का नवीन विकल्प परिणामी रिक्त सीटों के सापेक्ष आमत्रित किये जा रहा है। ऐसे अभ्यर्थी जिनको प्रथम एवं द्वितीय चरण में कोई सीट आवंटित नहीं हुई है, उनसे यह अपेक्षा की जाती है, कि वेबसाइट http://www.scvtup.in पर बने लिंक जनपद के राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश सत्र अगस्त-2024 हेतु द्वितीय चरण के प्रवेश व उच्चीकरण के उपरान्त परिणामी रिक्तियों के सापेक्ष नये विकल्पों का आनलाइन '"Submission" पर क्लिक करें, अपना मोबाइल नम्बर, जन्म तिथि तथा वर्ग की प्रविष्टि करनी होगी।



 तदोपरान्त अभ्यर्थी आवेदन पत्र में प्रवेश हेतु इच्छित संस्थान, व्यवसाय, स्थानीय आरक्षण (केवल राजकीय संस्थानों हेतु), उपवर्ग एवं लिंग का विकल्प पुनः पंजीकृत करा सकते हैं। पुनरीक्षित विकल्प पंजीकृत न कराये जाने की दशा में अभ्यर्थी द्वारा मूल आवेदन में प्रस्तृत किये गये विकल्प के अनुसार तृतीय चरण की सीट आंवटन प्रक्रिया में सम्मिलित कर लिया जायेगा। अभ्यार्थी द्वारा अपना मोबाइल नम्बर, जन्न तिथि तथा वर्ग की प्रविष्टि अंकित कर वेबसाइट पर नवीन विकल्प की कार्यवाही पूर्ण की जा सकेगी।नवीन विकल्प पंजींत किये जाने की कार्यवाही वेबसाइट: http://www. sevtup.in पर 31 अगस्त से 02 सितंबर रात्रि 12 बजे तक की जा सकेगी।