स्काउट मास्टर एवं गाइड कैप्टन की एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन
बेरूआरबारी(बलिया)।। उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड जिला संस्था बलिया एवं बेसिक शिक्षा परिषद के तत्वाधान में आयोजित स्काउट मास्टर एवं गाइड कैप्टन की एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन ब्लाक बेरूआरबारी पर किया गया। इस कार्यशाला में उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय के पंजीकृत विद्यालयों के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। इस कार्यशाला के मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र कुमार रहे। सर्वप्रथम जिला संगठन कमिश्नर सौरभ कुमार पाण्डेय द्वारा मुख्य अतिथि का स्कार्फ व कैप अलंकरण कर स्वागत किया गया तथा ब्लाक स्काउट मास्टर उमेश कुमार सिंह द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत उद्बोधन किया गया।
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि स्काउट गाइड की गतिविधियां बच्चों और समाज के लिए बहुत ही उपयोगी है, ब्लॉक के प्रत्येक विद्यालय में इसे लागू किया जाय। उन्होंने ब्लॉक के रजिस्ट्रेशन कराए गए विद्यालयों का प्रमाण पत्र वितरित किया। जिला संगठन कमिश्नर सौरभ कुमार पाण्डेय द्वारा कार्यशाला में स्काउट गाइड के नियम, प्रतिज्ञा, सिद्धांत के साथ-साथ स्काउट गाइड के इतिहास के संबंध में बताया गया। जिला प्रशिक्षण आयुक्त निर्भय नारायण सिंह द्वारा प्राथमिक स्तर पर स्काउट और गाइड के कब और बुलबुल स्तर के संबंध व प्रशिक्षण के बारे में में विस्तृत रूप से बताया गया।
जिला स्काउट मास्टर अरविंद सिंह जी द्वारा शिक्षकों को विद्यालयों का रजिस्ट्रेशन हेतु आवश्यक निर्देश दिए गये। इस अवसर पर जिला संगठन कमिश्नर सौरभ कुमार पाण्डेय , जिला ट्रेनिंग कमिश्नर निर्भय नारायण जी, जिला स्काउट मास्टर अरविंद सिंह जी, ब्लाक स्काउट मास्टर उमेश कुमार, चंदन सिंह, सतीश कुमार, दीक्षा, प्रतीक्षा, जय सिंह, संजीव कुमार, नीतू, संजय सिंह, दिनेश यादव, अभिषेक कुमार आदि लोगों उपस्थित रहे। कार्यशाला का संचालन जिला स्काउट मास्टर अरविंद सिंह ने किया।