Breaking News

आपातकाल की 49 वी वर्षी : लोकतंत्र रक्षक सेनानियों ने इसको काला दिवस के रूप मे मनाया

 



संतोष कुमार द्विवेदी 

नगरा, बलिया। आपातकाल की 49 वीं बरसी लोकतंत्र रक्षक सेनानियो ने काला दिवस के रुप में नगर पंचायत क्षेत्र के एक निजी प्रतिष्ठान पर मनाया। इस दौरान लोक तंत्र रक्षक सेनानियो ने आपातकाल को याद कर के तत्कालीन केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री की जमकर आलोचना की। इस मौके पर आयोजित लोकतंत्र एक काला अध्याय विषयक गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि 25 जून 1975 को लोकतंत्र को कुचलने का कुचक्र कांग्रेस ने किया। विरोध करने पर जेल में डाल दिया गया, लेकिन हम लोगों ने हार नहीं मानी। अपातकाल में सरकार के आगे न अपील थी, न वकील न दलील। जिसने भी आवाज उठाई, उसे उठाकर जेल में डालकर यातनाएं दी गई।जिलाध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, अरविंद मिश्र, कमला शर्मा, डा शशि प्रकाश कुशवाहा, डा रामाशंकर प्रसाद, हरेंद्र गुप्ता आदि मौजूद रहे।अध्यक्षता मणिराम मिश्र एवं संचालन डा सुरेश तिवारी ने किया।