Breaking News

राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक सेविकाओं ने मतदाता रैली निकाल ग्रामीणों को किया जागरुक

 



संतोष कुमार द्विवेदी 

नगरा, बलिया।। श्री नरहेजी महाविद्यालय नरही में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा चतुर्थ एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्या डॉ सुशीला सिंह के दिशा निर्देशन में स्वयंसेवक एवं सेविकाओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली जो महाविद्यालय से आरम्भ होकर नरही चट्टी होते हुए नरही गांव तक भ्रमण की। रैली के दौरान स्वयंसेवकों ने मतदाता जागरुकता से सम्बन्धित नारे आओ मिलकर अलख जगाएँ शत प्रतिशत मतदान कराएँ,डरने की क्या बात है पुलिस प्रशासन साथ है,सबसे बढ़कर दाता है भारत के मतदाता है,चुनाव आयोग का है आह्वान सबको करना है मतदान,स्वस्थ जनतंत्र की है पहचान सबको शिक्षा और मतदान का नारा लगाते हुए ग्रामीणों को मतदान के लिए जागरूक किया। 





भ्रमण के उपरांत रैली महाविद्यालय वापस आई तत्पश्चात महाविद्यालय के सभागार में  बैठक की गई, जिसमे एक वर्ष के पूरा कार्यक्रम की समीक्षा की गई। इस मौके पर स्वयं सेवक एवं सेविकाओं को मतदान की शपथ दिलाई गई तथा उसके उपयोगिता एवं महत्व पर विस्तार से बताया गया। गांव में भी लोगों को मतदान के बारे में बताने एवं जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डा शोभा मिश्रा, राम जी सिंह, राजेश सिंह,खुशबू रानी, अभिषेक ,गुड़िया, ममता पांडे सहित शिक्षक एवं स्वयं सेवक सेविकाए उपस्थित रहे।