दुबारा प्रत्याशी बनाये जाने पर सांसद रवि किशन ने गोरखपुर की देवतुल्य जनता के प्रति जताया आभार
टिकट की घोषणा होने पर सदर सांसद रवि किशन ने भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ का जताया आभार
गोरखपुर।। सदर सांसद रवि किशन शुक्ला ने एक बार फिर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व द्वारा उनपर दोबारा भरोसा जताने और गोरखपुर लोकसभा सीट से फिर से प्रत्याशी बनाए जाने पर के बाद राष्ट्रीय नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ का जताया आभार,और एक बार फिर से गोरखपुर की देवतुल्य जनता से आशिर्वाद मांगा
फिर देश में भाजपा की सरकार फिर से बनने जा रही है। इस बार भाजपा 400 के पार जाएगी। साथ ही कहा कि भाजपा ने सीटों का बंटवारा काफी सोच समझ कर किया है ताकि सभी वर्ग के लोगों की हिस्सेदारी हो सके। इसके अलावा महिलाओं का खास ख्याल रखा गया है। 195 सीटों का आज दिल्ली में सूची जारी की गई है, जिसमें 28 महिलाओं को उम्मीदवार बनाया गया है। गोरखपुर के सांसद ने कहा कि इसके लिए मोदी व योगी बधाई पात्र हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में मोदी व उत्तर प्रदेश में योगी के नेतृत्व में पार्टी अनवरत आगे बढ़ रही है, जिसका लोकसभा चुनाव पर असर देखने को मिलेगा। उन्होने कहा कि देश आज चौतरफा विकास के पथ पर अग्रसर है। इस विकास की गति को बरकरार रखने के लिए फिर दिल्ली में भाजपा की सरकार जरूरी है। उन्होंने कहा कि देश की जनता ने भाजपा के प्रत्याशियों को जीताने का मन बना लिया है। इस कारण पार्टी की तरफ से नारा दिया गया है कि अबकी बार मोदी सरकार चार सौ के पार।