Breaking News

नगरा क्षेत्र में धूमधाम से मनायीं गयी संत रविदास जयंती

 


संतोष कुमार द्विवेदी 

नगरा, बलिया। माघ पूर्णिमा के दिन शनिवार को क्षेत्र में संत रविदास की जयंती धूमधाम से मनाई गई। जगह जगह रविदास के अनुयायियों ने उनकी प्रतिमा स्थापित कर पुजन किया तथा गोष्ठी का आयोजन किया गया।

           भाऊपुर में अंबेडकर यूवा वाहिनी के तत्वाधान में संत शिरोमणि रविदास की 647 वी जयंती पर गोष्ठी का आयोजन हुआ। गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि संत रविदास की जयंती प्रत्येक वर्ष माघ माह की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है। संत रविदास ने अपना जीवन प्रभु की भक्ति और सत्संग में बिताया था। वे बेहद ही परोपकारी थे। ऐसा कहा जाता है कि इन्हें मीरा बाई भी अपना गुरु मानती थीं। इनकी प्रतिभा से सिकंदर लोदी भी प्रभावित हुआ था। कहा कि संत रविदास जी की वाणी को अपने जीवन मे उतारने की जरूरत है। ऐसे महापुरुष को अपना आदर्श मान कर जीवन जीने का प्रयास करना चाहिए। इस मौके पर सुनिल कुमार आदर्श, देवानंद गौतम, श्याम कुमार भारती, आकाश, आदित्य, सुदर्शन राम आदि मौजूद रहे। नवरंगिया, तुर्की दौलतपुर, कोठिया, करीमपुर, कमरौली, भीमपुरा न दो, पंडितपुरा में भी संत शिरोमणि रविदास की प्रतिमा स्थापित कर पुजन अर्चन किया गया।