Breaking News

75 साल में देश ने देखा बहुत राजनीतिक उतार-चढ़ाव,बावजूद इसके देश का हुआ चौतरफा विकास -- विमला मिश्रा





डा0 सुनील कुमार ओझा

दुबेछपरा बलिया।। देश के 75 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर अमरनाथ मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय दूबेछपरा , बलिया में तिरंगा फहरा कर गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया । इस दौरान महाविद्यालय के विद्यार्थियों के साथ ही साथ एन० सी० सी० कैडेटस एवं पी० जी० (भूगोल ) के विद्यार्थियों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महाविद्यालय की प्रबंधक श्रीमती विमला मिश्रा रही।





श्रीमती मिश्रा ने ध्वजारोहण के उपरांत आपने सम्बोधन में कहा  कि देश आज गणतंत्र का अमृत काल मना रहा है । संविधान को लागू हुए आज 75 वर्ष पूरे हो गए। यह संविधान ही है , जिसनें तमाम राजनीतिक उतार-चढ़ाव के बावजूद देश को चौतरफा  प्रगति और उन्नति की ओर अग्रसर किया । हमारे संविधान ने ही सरकारों को जनता के हित में नीतियां बनाने और बिना किसी भेदभाव के लागू करने के लिए प्रेरित किया। जो आम जनता को सरकार की नीतियों से लाभ उठाने का अधिकार और मौका देता है। उन्होंने एन० सी० सी० कैडेट्स को लगन से आगे बढ़ने की सीख देते हुए कहा कि आप लोग इतना मेहनत करिए कि दिल्ली तक पहुंच कर परेड का हिस्सा बन अपने कालेज का नाम रोशन करें । इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० गौरी शंकर द्विवेदी के साथ सभी प्राध्यापक एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।