जिलाधिकारी ने किया धान क्रय केंद्र गड़वार का निरीक्षण
बलिया।। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मंगलवार को क्रय विक्रय सहकारी समिति, बलिया के धान क्रय केंद्र,गडवार का निरीक्षण किया और वहां अभी तक पंजीकृत किसानों की संख्या,धान में नमी का प्रतिशत आदि के बारे में जानकारी ली और एक किसान से बातचीत कर वहां संचालित व्यवस्था के बारे पूछा।
धान क्रय केंद्र के सचिव ने बताया कि अभी तक 180 किसानों का पंजीकरण और सत्यापन हो चुका है और धान क्रय करने की अंतिम तिथि 20 जनवरी 2024 तक है। 12 तारीख तक की खरीद का भुगतान हो गया है प्रत्येक दिन क्रय किए गए धान का आंकड़ा ऑनलाइन दर्ज किया जाता है।इस पर जिलाधिकारी ने सचिव को माप तौल के लिए एक के बजाय दो कांटे लगाकर जल्द से जल्द धान की खरीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने डिप्टी एआरएमओ और एआरओ को निर्देशित किया कि क्रय किए गए धान को यहां से संबद्ध मिल मालिकों के पास भेजा जाए और अवशेष किसानों के धान की खरीद को पूरा कर उनका भुगतान सुनिश्चित किया जाए।मौके पर मशीन के द्वारा धान की नमी को चेक करवाया तो पाया कि धान में 14 प्रतिशत नमी है। उन्होंने एक किसान से धान के माप तौल तथा किसी अन्य शिकायत के बारे पूछा तो उसने बताया कि धान क्रय संबंधित सारी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित हो रही है उसने किसी प्रकार की शिकायत से इंकार किया।