Breaking News

अखिल भारतीय सर्वभाषा संस्कृति समन्वय समिति के 19 वे अधिवेशन के पटल पर डॉ निशा राघव शामिल



बलिया।। 8 दिसंबर से 11 दिसंबर 2023 तक केरल के त्रिवेंद्रम में आयोजित होने जा रहे वैश्विक संस्था अखिल भारतीय सर्वभाषा संस्कृति समन्वय समिति के 19 वें अधिवेशन का हिस्सा बलिया के टीडी कॉलेज की प्रोफेसर डॉ निशा राघव क़ो बनाया गया है। इस उपलब्धि से न सिर्फ डॉ निशा राघव बल्कि पूरा जनपद गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ।दरअसल जर्मनी के प्रतिष्ठित मैक्समूलर पुरस्कार से अलंकृत प्रज्ञान पुरुष प. सुरेश नीरव के नेतृत्व और सानिध्य में आयोजित हो रहे इस साहित्यिक अधिवेशन में देश-विदेश के 30 से भी अधिक चुनिंदा साहित्यकार शिरकत कर रहे हैं।डॉ निशा 8 दिसंबर क़ो शाम 5 बजे ऑनलाइन के द्वारा इस पटल पर शामिल होकर अपना काव्यपाठ करेंगी।






जिसमें प्रोफेसर डॉ निशा राघव की भी सहभागिता है।मानवाधिकारों को समर्पित इस अधिवेशन में भाषा विज्ञान पर चर्चा-परिचर्चा व विमर्श सहित कवि सम्मेलन में भी सहभागिता रहेगी। डॉ निशा राघव ने कहा है कि प. सुरेश नीरव और गुरु माँ मधु मिश्रा दीदी के सानिध्य में ये अधिवेशन सफलता के चरमोत्कर्ष पर पहुँचे और साहित्य जगत के लिए नई संभावनाओं की तलाश कर इसे और समृद्ध करे यही मंगलकामना है।