Breaking News

बच्चों को नियमित स्कूल भेजनें के प्रति अभिभावकों को जागरूक करने के लिए आयोजित हुई शिक्षा चौपाल







चिलकहर बलिया।।कंपोजिट विद्यालय औंदी,चिलकहर आज दिनांक 23.11.2023 बृहस्पतिवार को कंपोजिट विद्यालय औंदी,चिलकहर(बलिया) के प्रांगण में शिक्षा चौपाल का आयोजन हुआ। ग्राम पंचायत औंदी के समस्त बच्चे, उनके अभिभावक,समस्त कार्यरत शिक्षक,शिक्षा मित्र,अनुदेशकc उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी चिलकहर मनोज कुमार सिंह के द्वारा की गई। मनोज कुमार सिंह ने कहा कि शासन के निर्देश के क्रम में प्रत्येक माह हर ब्लाक में शिक्षा चौपाल का आयोजन होता है। चौपाल आयोजन का  उद्देश्य अभिभावको को जागरूक कर बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने,डी बी टी से प्रेषित धन से बच्चों को ड्रेस,बैग,जूता मोजा,स्वेटर क्रय कर उपलब्ध कराने,विद्यालय विकास मे रूचि लेना,निपुण लक्ष्य हासिल करने में बच्चों का सहयोग करना आदि है।





 कार्यक्रम में ग्राम प्रधान पिंकी देवी, प्रधानाध्यापक भूपेंद्र नारायण सिंह, विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष फैयाज अहमद सहित सरफराज अहमद,पवन सिंह,राम मुनेश्वर यादव,शहाबुद्दीन अंसारी,शमीम अंसारी,इरफान मोहम्मद,राजेंद्र यादव,विनोद कुमार राम,उमेश यादव,अभिनव सिंह,विनय कुमार बिसेन,सरिता सिंह,बृजेश गुप्ता शमीम आरा,भीम सिंह,कुरेशिया खातून आदि उपस्थित रहे। संचालन शिव जन्म यादव ने किया।कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों में सम्मिलित व शैक्षिक रूप से उत्कृष्ट बच्चों को मेडल देकर पुरस्कृत किया गया।सरस्वती वंदना कक्षा 8 की शावरीन,अंजली,प्रिती स्वागत गीत कक्षा 5 की निसबा,सलोनी,अनाबिया,देशभक्ति गीत पर नृत्य गुड्डन कुमारी ने प्रस्तुत किया।