Breaking News

वारसिया गर्ल्स इंटर कालेज के छात्राओं क़ो यातायात के प्रति किया गया जागरूक






लखनऊ।। बुधवार को पुलिस उपायुक्त यातायात के निर्देशन में वारसिया गर्ल्स इंटर कालेज, विशाल खंड गोमतीनगर, लखनऊ में छात्र छात्रओं के लिए यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में यातायात निरीक्षक बिपिन पांडेय सर व ट्रैफिक पुलिस लाइन से उप निरीक्षक विकास सिंह शामिल हुए। कार्यक्रम में ट्रैफिक ट्रेनिंग पार्क, लखनऊ से पंकज शर्मा ने यातायात के सामान्य नियम सड़क चिन्ह, चौराहे की जानकारी दी तथा ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने की प्रक्रिया के बारे में बताया तथा मारुति सुजुकी के रोड सेफ्टी कार्डिनेटर एहतेशाम ने हेलमेट के सही उपयोग व दुर्घटना के समय हेलमेट के सही उपयोग से सर की सुरक्षा के प्रति जागरूक किया तथा विकास सिंह सर ने रोड मार्किंग, ट्रैफिक लाइट की जानकारी दी तथा इस जागरूकता अभियान के मध्यम से सुरक्षित रहने और सभी से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की।




कार्यक्रम में लगभग 100 छात्र छात्रओं व शिक्षको ने भाग लिया। सभी को सड़क सुरक्षा सम्बन्धी पेम्प्लेट्स बांटे गए।कार्यक्रम का आयोजन नफीस अहमद एक्स वार्डन सिविल डिफेंस गोमती नगर लखनऊ,वारिस अली खान,आशीष कुमार, सज्जन अली,सद्दाम अली, मोहम्मद तौफीक,मोहम्मद अलीम,शाजिया सिद्दीकी,एक्स वार्डन सिविल डिफेंस गोमती नगर लखनऊ,प्रबन्धक- वारसिया गर्ल्स इंटर कालेज, विशाल खंड, गोमती नगर, लखनऊ के द्वारा सम्पन्न हुआ।