पास्को एक्ट के आरोपी को नगरा पुलिस ने किया गिरफ्तार
संतोष कुमार द्विवेदी
नगरा, बलिया।। पुलिस अधीक्षक बलिया के निर्देश पर अपराध व अपराधियो के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नगरा पुलिस छेड़छाड़ एवम पॉक्सो एक्ट के वांछित अपराधी को गुरूवार को थाना क्षेत्र के ढेकवारी मोड़ से गिरफ्तार कर न्यायालय चालान कर दिया।
थानाध्यक्ष अतुल कुमार मिश्र ने बताया कि उपनिरीक्षक समरेंद्र कुमार मिश्रमय हमराह हे का सूरज गिरी के साथ अपराधियो के तलाश में क्षेत्र में गश्त पर निकले थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि छेड़छाड़ एवं पाक्सो एक्ट का आरोपी थाना क्षेत्र के भीमपुरा न0 2 निवासी पुरूषोत्तम गोंड पुत्र मुन्नीलाल गोड ढेकवारी मोड़ पर मौजूद हैं और कहीं जाने की फिराक में है। मुखबिर की बातो पर विश्वास कर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंचकर आरोपी को पकड़ लिया तथा थाने ले आकर आवश्यक कार्यवाही करने के बाद न्यायालय चालान कर दिया।