Breaking News

पंडित दीन दयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर आयोजित हुई जिला स्तरीय बाक्सिंग प्रतियोगिता, इंटर कॉलेज दिउली का प्रदर्शन शानदार



 



 बलिया।। खेल निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशानुसार पं0 दीन दयाल उपाध्याय जी के जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय जूनियर बालक बाक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 11 अक्टूबर, 2023 को वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम, बलिया में किया गया है। जिसमें 10 भार वर्ग में कुल 77 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का उद्धाटन श्री श्रीधर नारायण पाण्डेय समाजसेवी द्वारा एवं पुरस्कार वितरण श्री हिमान्चल यादव वरिष्ठ कोषाधिकारी, बलिया द्वारा किया गया। मुख्य अतिथियों का स्वागत श्री जवाहर लाल यादव क्रीड़ाधिकारी, बलिया द्वारा बैज अंलकरण कर किया गया। इस अवसर पर  धर्मनाथ गोस्वामी ए0टी0ओं0, एडवोकेट मुस्ताक अहमद, मो0 जावेद अख्तर, मो0 ग्यासुद्दीन, सोनिया कुमारी आदि उपस्थित रहे। निर्णायक बाबी सिंह, सचिन पाल, धर्मेन्द्र पाण्डेय, रोहित भारद्वाज, अजय राज सिंह, करन कुमार, सचितानन्द राय, जमाल अख्तर आदि रहे। संचालन पंकज कुमार सिंह सचिव जिला कबड्डी एसो0 द्वारा एवं आभार श्री जवाहर लाल यादव क्रीड़ाधिकारी, बलिया द्वारा किया गया।





विभिन्न भार वर्ग के विजेता खिलाड़ी निम्नानुसार है --

 44-46 कि0 में प्रथम लव कुमार, द्वितीय विकास यादव, तृतीय सूरज यादव एवं रवि कुमार वर्मा

 46-48 कि0 में प्रथम नितेश कुमार, द्वितीय शनि कुमार, तृतीय गोलू गुप्ता एवं अनुज कु0 वर्मा,

48-50 कि0 में प्रथम भावेश कुमार वर्मा, द्वितीय राज कश्यप, तृतीय मनीष राठौर एवं संजीत ठाकुर

 50-52 कि0 में प्रथम मुकेश भारती, द्वितीय सीटू गिरी,   तृतीय राधवेन्द्र प्रताप ओझा एवं प्रतीक सिंह

 52-54 कि0 में प्रथम प्रियांशू प्रजापति, द्वितीय दीपक कुमार यादव, तृतीय संदीप ठाकुर एवं शिवम् सिंह

54-57 कि0 में प्रथम चन्दन कुमार, द्वितीय दीपक कुमार,   तृतीय दिव्यांशु सिंह एवं सूरज प्रजापति

57-60 कि0 में प्रथम सुजीत सिंह, द्वितीय सिंटू यादव, तृतीय सूरज यादव एवं रूपांशु सिंह

 60-66 कि0 में प्रथम भानु प्रताप यादव, द्वितीय रोहित यादव, तृतीय आशीष गुप्ता एवं मयंक सिंह

 66-70 कि0 में प्रथम यश कुमार, द्वितीय नन्दू गुप्ता, तृतीय प्रकाश कुमार एवं शौर्य सिंह

 70-75 कि0 में प्रथम आकाश कुमार, द्वितीय हर्ष उपाध्याय, तृतीय अंकित पाण्डेय एव राजबहादुर रहे। इस प्रतियोगिता में इण्टर कालेज दिउली के अधिकांश खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया।