नारी शक्ति वंदन अधिनियम लागू होने पर भाजपा की महिला कार्यकर्तियों ने निकाली पदयात्रा
बलिया।। नगर में नारी शक्ति वंदन अधिनियम लागू करने के लिए देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद ज्ञापित करने के लिए नगर की समस्त भारतीय जनता पार्टी की बहनों की तरफ से एक पदयात्रा निकाली गयी।पद यात्रा में क्षेत्रिय उपाध्यक्ष सुनीता श्रीवास्तव ,जिला महामंत्री रंजना राय, नगर अध्यक्ष महिला मोर्चा सोनी तिवारी, प्रीति पांडे ,सुनीता राय , पूजा तिवारी,रूपा सिंह,बेबी सिंह,मंजू राय,सरोज मोदनवाल, चित्रा पांडे, आरती सिंह,लाडली पाठक,मीरा,रानी वर्मा,खुशबू,हुस्न आरा महिला मोर्चा की सभी बहनों ने भाग लिया ।
यह पद यात्रा टी. डी. कालेज से शुरू होकर नगर भ्रमण करते हुए कुंवर सिंह चौराहे पर खत्म हुई । समस्त नारियों की तरफ से मोदी जी को हार्दिक आभार व्यक्त किया गया । कहा कि आधी आबादी मोदी जी के साथ है ।






.jpg)

