हर सीएचसी-पीएचसी पर भी बुखार के मरीजों की जांच के लिए रैपिड किट उपलब्ध
*डेंगू को लेकर जिला अस्पताल में जांच व इलाज की मुकम्मल व्यवस्था: सीएमओ*
बलिया।। डेंगू व अन्य संचारी रोगों के प्रति स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। जिला अस्पताल के अलावा सभी सीएससी-पीएचसी पर भी जांच व इलाज के मुकम्मल व्यवस्था है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा विजयपति द्विवेदी ने बताया कि जिला अस्पताल में स्थापित डेंगू वार्ड सुचारू रूप से संचालित है। वहाँ स्थापित सेंटिनल लैब में प्रत्येक दिन बुखार के मरीजों का एलैजा विधि से जांच हो रही है। फिलहाल 60 से 65 औसतन जांच हो रही है।
उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल के वार्ड में 20 बेड मच्छरदानी युक्त हैं, जिसमें कोई भी मरीज फिलहाल भर्ती नहीं है। डेंगू के मरीज भर्ती होने की स्थिति में डेंगू वार्ड पूर्ण रूप से संचालित रहेगा। जिला चिकित्सालय में डेंगू व अन्य संचारी रोगों के जांच व उपचार के लिए आवश्यक जीवन रक्षक औषधीय व उपकरण उपलब्ध है। इसके अलावा प्रत्येक सीएचसी-पीएचसी पर डेंगू के लिए बेड व आवश्यक दवाएं उपलब्ध हैं। साथ ही बुखार के मरीजों की जांच के लिए रैपिड किट भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। जनपद में डेंगू व अन्य वेक्टर जनित रोगों पर प्रभावी रोकथाम के लिए आवश्यक रसायन (टेमीफास, बीटीआइ गेलेथियन) पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। जनपद में कुल 130 डेंगू के मरीज एलैजा विधि से पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसमे से 82 मरीज स्वस्थ्य हैं तथा 48 मरीजों का उपचार चल रहा है। किसी भी मरीज की डेंगू से मृत्यु संसूचित नहीं है। केस रिपोर्ट होने पर स्वास्थ्य विभाग व अन्य विभागों के समन्वय से भी डेंगू निरोधात्मक कार्यवाही की जा रही है।