Breaking News

पूर्व विभाग संचालक स्व आत्मा सिंह की चौथी पुण्यतिथि पर लगाये गये फलदार वृक्ष, भंडारे का हुआ आयोजन

 


रसड़ा बलिया।। शनिवार 8 जुलाई को चिन्तामणिपुर ग्राम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व विभाग संचालक स्व. आत्मा सिंह की चौथी  पुण्यतिथि के अवसर पर फलदार वृक्ष आम के चार तथा अमरुद का एक पौधा रोपण कर उनकी स्मृति में आयोजित सात दिवसीय भागवत कथा का समापन भंडारे के पश्चात हुआ।





इस अवसर पर गंगा समग्र रसड़ा ने सभी लोगों को अधिक से अधिक पौधारोपण करने का संकल्प दिलाया।जिला संघ चालक बृजराज सिंह ,प्रेम किशोर शर्मा  खंड संचालक चिलकहर, सुभाष जी  विभाग सेवा प्रमुख,अजय जी रसड़ा नगर कार्यवाह,संजय जी रसड़ा नगर सहकार्यवाह,विपेन्द्र सिंह ,नन्दलाल जी  विभाग पर्यावरण प्रमुख, रंजीत जी, विद्याशंकर जी ,प्रशांत दीपक जी ,विक्रांत सिंह जी ,प्रवीण जी ने पौधा रोपण किया।विनय कुमार बिसेन जिला संयोजक गंगा समग्र रसड़ा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।