सुखपुरा थाना पर ज़िलाधिकारी ने सुनी जनता की फ़रियाद
बलिया: ज़िलाधिकारी रवींद्र कुमार ने शनिवार को थाना समाधान के अवसर पर सुखपुरा थाने पर जानता की समस्याएँ सुनी। इस दौरान जो विवाद आसानी से सुलझाने लायक़ मिले, उसमें राजस्व व पुलिस की टीम भेजकर तत्काल समाधान कराने के निर्देश दिए। उन्होंने एसडीएम, कानूनगो व लेखपालों को निर्देश दिया कि भूमि विवाद और पैमाइस के मामले में शासन की ओर से प्राप्त दिशा निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराएँ।
ज़िलाधिकारी ने कहा कि जानता की समस्याओं का त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सरकार की प्राथमिकता में एक है। इसलिए पूरा प्रयास यही हो कि शिकायत छोटे स्तर पर ही निस्तारित कर ली जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनशिकायत के निस्तारण में थोड़ी भी लापरवाही अक्षम्य होगी। पुलिस अधीक्षक आनंद ने भी जनशिकायतों के तत्काल समाधान के संबंध में ज़रूरी दिशा-निर्देश दिये।
इसके बाद डीएम-एसपी बलिया शहर कोतवाली पहुँचे। वहाँ समाधान दिवस पर मिली शिकायतों को समीक्षा की और निस्तारण के संबंध में ज़रूरी दिशा निर्देश दिए। थाने के विभिन्न रजिस्टर को भी चेक किया तथा अभिलेख को हमेशा अपडेट रखने के निर्देश दिए।