Breaking News

साइबर सेल की टीम ने धोखाघड़ी के द्वारा खाते से निकाले गये 99999 रूपये को खाते में कराया वापस



बलिया।। साइबर सेल बलिया द्वारा एक बार फिर बड़ी कामयाबी हासिल की गयी है। इस सेल द्वारा शशि प्रकाश के खाते से धोखाधड़ी कर अज्ञात व्यक्ति द्वारा निकाले गये 99,999.00 रूपये को दिनाँक-25.07.2023 को उनके खाते मे वापस कराया गया है ।


घटना के संबंध में बता दे कि दिनाँक-12.04.2023 को शिकायतकर्ता शशि प्रकाश पुत्र श्री रवि प्रकाश निवासी मोहल्ला आर्यसमाज रोड थाना कोतवाली जनपद बलिया द्वारा पुलिस कार्यालय मे एक शिकायती प्रार्थना पत्र देकर बताया गया कि शिकायतकर्ता के भारतीय स्टेट बैंक के खाते से दिनाँक-10.04.2023 को कुल-99999/- रूपये (शब्दो में- निन्यानवे हजार नौ सौ निन्यानवे मात्र) फर्जी तरीके से स्थानान्तरण किया गया है ।





 पुलिस अधीक्षक व नोडल साइबर सेल बलिया के निर्देशन मे साइबर सेल द्वारा तत्काल शिकायत को संज्ञान मे लेते हुए त्वरित विधिक कार्यवाही की गयी, जिसके फलस्वरूप दिनाँक-25.07.2023 को शिकायतकर्ता  शशि प्रकाश के खाते में धोखधड़ी की सम्पूर्ण धनराशि कुल-99999.00/- रूपये को वापस कराया गया । शिकायतकर्ता श्री शशि प्रकाश द्वारा बलिया पुलिस तथा साइबर सेल टीम की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया गया ।


इस सफलता को हासिल करने वाली साइबर सेल पुलिस टीम में निरीक्षक संजय शुक्ल (प्रभारी साइबर सेल),आरक्षी अमरनाथ मिश्रा  (साइबर सेल),आरक्षी शिव चन्द्र यादव (साइबर सेल),म0 आरक्षी ऋचा शुक्ला (साइबर सेल) और म0 आरक्षी काजल शुक्ला (साइबर सेल) शामिल थी।