Breaking News

करें योग रहें निरोग, हर आँगन योग :योग के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए निकाली प्रभात फेरी




बलिया।।जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय और संबद्ध महाविद्यालयों शहीद मंगल पाण्डेय राजकीय महाविद्यालय, अमरनाथ मिश्र पी जी कालेज, सतीश चंद्र कालेज, मथुरा महाविद्यालय, गोपाल जी महाविद्यालय, किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय आदि द्वारा जनमानस में योग के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए मंगलवार 20 जून को प्रभात फेरियाँ निकाली गयीं। यह आयोजन एनएसएस, एनसीसी एवं रोवर/रेंजर्स के द्वारा किया गया। विवि परिसर में कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया।

विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कुलपति जी ने कहा कि योग स्वस्थ जीवन के लिए एक कुंजी है। योग से शारीरिक, मानसिक तथा भावनात्मक संतुलन प्राप्त होता है, अतः प्रत्येक व्यक्ति को नियमित रूप से योगाभ्यास करना चाहिए। हमें स्वयं योग करने के साथ अपने परिवार तथा इष्ट मित्रों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए। लोगों में योग के प्रति जागरूकता बढ़ाने में ऐसे प्रयत्न सार्थक होंगे। 'हर आँगन योग' का उद्देश्य तभी पूरा होगा।





तत्पश्चात विवि परिसर के विद्यार्थियों द्वारा बसंतपुर गाँव में जागरूकता रैली निकाली गई। 'करें योग रहें निरोग', 'रोग को भगाना है, योग को अपनाना है' आदि नारों के साथ विद्यार्थियों ने ग्रामीणों में नव ऊर्जा का संचार किया। विवि के एनएसएस  प्रभारी डाॅ. लालविजय सिंह के नेतृत्व में निकली इस प्रभात फेरी में निदेशक, शैक्षणिक डाॅ. पुष्पा मिश्रा, डाॅ. अजय चौबे, डाॅ. प्रमोद शंकर पाण्डेय, डाॅ. तृप्ति तिवारी, विनय कुमार, डाॅ. अखिलेश, राजकुमार आदि प्राध्यापक उपस्थित रहे।