नन्दलाल गुप्त आत्महत्या प्रकरण : तीन प्रमुख अभियुक्त अजय सिंघाल, पूना सिंह व आलोक सिंह को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अब होंगी गैंगेस्टर की कार्यवाही
बलिया एक्सप्रेस की भविष्यवाणी हुई सच
मधुसूदन सिंह
बलिया।। असलहा व्यवसायी नन्दलाल गुप्ता आत्महत्या प्रकरण में बलिया पुलिस ने तेजी दिखाते हुए एक सप्ताह के भीतर 6 नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार करके जेल भेजनें में सफलता पायी है। बुधवार को बड़े सुदखोरों में शुमार अजय सिंह सिंघाल, देवनारायण सिंह उर्फ़ पूना सिंह व आलोक सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। बता दे कि बलिया एक्सप्रेस ने अलसुबह ही घोषित कर दिया था कि आज पुलिस बड़ा धमाका करने वाली है।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 02.02.2023 को थाना कोतवाली पर वादिनी मुकदमा द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि उनके पति स्व0 नन्दलाल गुप्ता कुछ लोगों के जबरदस्ती प्रताड़ित करने व फर्जी तरीके से आवासीय भूमि का रजिस्ट्री करा लेने के कारण मानसिक दबाव व तनाव के चलते अपनी ही पिस्टल से आत्महत्या कर लिए है । इस सूचना पर तत्काल कोतवाली पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अब तक कुल 03 अभियुक्तों गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। आज दिनांक 08.02.2023 को नामजद व विवेचना के क्रम में प्रकाश में आए 03 नफर अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया ।
उपरोक्त प्रकरण की गम्भीरता के दृष्टिगत प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण हेतु तत्परता पूर्वक सार्थक प्रयास करते हुए आज दिनांक 08.02.2023 को मुखबिरी सूचना के आधार पर फर्जी तरीके से रजिस्ट्री कराने वाले व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने वाले 03 अभियुक्तगण देवनारायण सिंह पुत्र स्व0 बैजनाथ सिंह निवासी भृगु आश्रम राजपूत नेउरी थाना कोतवाली जनपद बलिया, अजय सिंह उर्फ़ सिंघाल पुत्र स्व0 नैपाल सिंह निवासी भृगु आश्रम सतनी सराय थाना कोतवाली जनपद बलिया 3. आलोक सिंह पुत्र योगेन्द्र सिंह निवासी मिड्ढी थाना कोतवाली जनपद बलिया को सिधाघर घाट पुल रसड़ा के पास 01 अदद फार्च्यूनर वाहन से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए मा. न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
संबंधित अभियोग
1. मु0अ0सं0- 63/23 धारा 306/420/406/506 भादवि थाना कोतवाली जनपद बलिया (बढ़ोत्तरी धारा 10/23 उ0प्र0 साहू0 अधि0 )
2. मु0अ0सं0- 27/2023 धारा 365/323/506 भादवि थाना कोतवाली जनपद बलिया
बरामदगी
1. 04 अदद मोबाइल
2. 01 अदद फार्च्यूनर वाहन
आपराधिक इतिहास-(देव नारायण सिंह)
1. मु0अ0सं0- 65/2019 धारा 323/325/504/506 भादवि थाना कोतवाली जनपद बलिया
2. मु0अ0सं0- 27/2023 धारा 365/323/506 भादवि थाना कोतवाली जनपद बलिया
3. मु0अ0सं0- 6027/2014 धारा 147/323/506/352/504 भादवि थाना कोतवाली जनपद बलिया
4. मु0अ0सं0- 44/2007 धारा 147/148/342/364/452/323/506 भादवि थाना कोतवाली जनपद बलिया
आपराधिक इतिहास-(अजय सिंह)
1. मु0अ0सं0- 30/2017 धारा 406 भादवि थाना कोतवाली जनपद बलिया
2. मु0अ0सं0- 445/2019 धारा 406/467/468/471 भादवि थाना कोतवाली जनपद बलिया
3. मु0अ0सं0- 231/2009 धारा 384 भादवि थाना कोतवाली जनपद बलिया
आपराधिक इतिहास-(आलोक सिंह)
1. मु0अ0सं0- 273/2009 धारा 147/384/504/506 भादवि व धारा 3(1)(10) एससी एसटी एक्ट थाना कोतवाली जनपद बलिया
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1. उ0नि0 अजय त्रिपाठी थाना कोतवाली, बलिया
2. उ0नि0 चन्द्रप्रकाश कश्यप थाना कोतवाली, बलिया
3. हे0का0 रविचन्द्र थाना कोतवाली, बलिया
4. का0 श्यामजी कुमार थाना कोतवाली, बलिया
5. का0 अजय पासवान थाना कोतवाली, बलिया
6. का0 जयप्रकाश यादव थाना कोतवाली, बलिया
7. का0 शाश्वत पाण्डेय थाना कोतवाली, बलिया
इन पर होंगी गैंगेस्टर की कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक बलिया ने साफ शब्दों में कहा है कि इन लोगों के खिलाफ गैंगेस्टर की कार्यवाही करते हुए इनके द्वारा अवैध तरीके से अर्जित की गयी संपत्तियों को जब्त कर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास चल रहे है। कहा कि जिलाधिकारी बलिया के माध्यम से इनकी संपत्तियों को चिन्हित कराया जायेगा।










