Breaking News

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने बोर्ड परीक्षा केंद्रों का किया औचक निरीक्षण,ली तकनीकी तैयारियों की जानकारी



बलिया ।। जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर के साथ जीआईसी, जीजीआईसी और संत यतीनाथ विद्यापीठ, सुखपुरा विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने होने वाली बोर्ड परीक्षा की तैयारियों के संबंध में तकनीकी तैयारियों की जानकारी ली।उन्होंने विद्यालयों में लगे सीसीटीवी कैमरों, स्ट्रांग रूम और प्रश्न पत्र  रखे जाने वाले कक्षों का निरीक्षण किया।






जिलाधिकारी ने डीआईओएस को सख्त निर्देश दिया कि सभी तैयारियां पहले से ही पूरी कर ली जाए। किसी भी प्रकार की चूक होने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। जिला अधिकारी ने इन विद्यालयों में लगे हुए कैमरो और तकनीकी सुविधाओं के संबंध में प्रधानाचार्य और अध्यापकों से भी बातचीत की।



पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर ने सभी विद्यालयों में सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने का वादा किया। उन्होंने कहा कि जिन भी विद्यालयों को सेंटर बनाया गया है उन सभी विद्यालयों पर परीक्षा के समय पुलिस बल पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहेंगे।इस अवसर पर डीआईओएस, ईडीएम अभिजात सिंह के अतिरिक्त विद्यालयों के कर्मचारी गण उपस्थित थे।