Breaking News

झुंझुलाते हुए बोले एमएलसी प्रत्याशी देवेंद्र प्रताप सिंह -पुरानी पेंशन एवं अनुदानित स्ववित्तपोषित शिक्षको को विनियमीतिकरण की सौगात देगी हमारी सरकार



डॉ सुनील कुमार ओझा

मऊ।। गोरखपुर  फैजाबाद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से एम एल सी चुनाव में भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र प्रताप सिंह सोमवार को जनपद मऊ में मतदाताओं एवम कार्यकर्ताओं से नगर क्षेत्र के एसआर  प्लाजा में जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए  सरकार की नीतियों का  जमकर बखान किया। कहा कि आगामी 30  तारीख को मऊ जनपद एक इतिहास लिखने जा रहा है। जीत बडे अंतर से होने जा रही जिसमें मऊ का योगदान सर्वोपरि  होगा । पुरानी  पेंशन प्रणाली व अनुदानित महाविद्यालयों में कार्यरत संविदा शिक्षकों  के विनीमितीकरण का ज़ब मुद्दा  उठाया गया तो कुछ पल के लिए नेता जी बगले झाकने लगे। नेता जी को थोड़ा गुस्सा भी आया। आखिर गुस्सा क्यों न आए सवाल ही कुछ ऐसा था ।



3 बार रहे एमएलसी, कितनी बार सदन से की पुरानी पेंशन की मांग 

जब पत्रकार ने पूछा कि आप तीन बार एमएलसी रहे हैं, पुरानी पेंशन पर आपने कितनी बार सदन में चर्चा किया है? चुनाव में पेंशन क्यों याद आयी?इससे पहले इस पर आपने क्यों नहीं सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया? का जबाब देते हुए कहा कि यह एक दिन का खेला नही है,इसके लिए सड़क पर बिल पास थोड़े होगा,काम चल रहा है । हम पेशन वालों के साथ खड़े हैं और रही बात अनुदानित महाविद्यालयों में कार्यरत संविदा शिक्षकों का तो  अभी हमारी सरकार ने मानदेय शिक्षको को समायोजित किया है और संविदा शिक्षको की सेवा नियमावली बन रही हैं , एडेड डिग्री कालेजों के  स्ववित्तपोषित शिक्षक को भी बहुत जल्द समायोजन कर उनको हक देने का काम हमारी सरकार करेगी।









इस दौरान भाजपा के जिलापंचायत अध्यक्ष मनोज कुमार राय , मुहम्मदाबाद से पूर्व विधायक व मंत्री रहे राम सोनकर, बजरंगी सिंह बज्जू, पूर्व ब्लाक प्रमुख सर्वेश राय, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार गुप्ता, दीनबंधु राय, भाजपा नेता अखिलेश राजभर, के अलावा शिक्षकों में  प्रदेश संगठन मंत्री  डॉ घनश्याम दुबे,  जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार श्रीवास्तव, जिला संयोजक डा   पीके पांडे डॉ प्रशान्त पाण्डेय, मनोज कुमार उपाध्याय , के अलावा तमाम लोग मौजूद रहे।