Breaking News

मुन्ना बाबू का यू०पी० मेडिकल एण्ड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन, उ०प्र० की बलिया इकाई का अध्यक्ष बनना तय, मंत्री के लिये भिड़ेंगे तीन



मधुसूदन सिंह

बलिया।।यू०पी० मेडिकल एण्ड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन, उ०प्र० की बलिया इकाई का आज चुनाव होने जा रहा है। इस चुनाव मे वरिष्ठ सहायक मुन्ना बाबू का निर्विरोध अध्यक्ष चुना जाना तय माना जा रहा है। सूत्रों की माने तो अध्यक्ष पद के लिये मुन्ना बाबू के अलावा कोई अन्य दावेदार अबतक सामने नही आया है। लेकिन यह तभी पुष्ट होगा जब मात्र मुन्ना बाबू का ही मात्र नामांकन दाखिल होगा।

वही मंत्री पद के लिये तीन बाबुओ मे जबरदस्त रस्साकशी होने की संभावना जतायी जा रही है। मंत्री पद के लिए पुनीत श्रीवास्तव, ज्ञान प्रकाश यादव और मनोज चौरसिया ने चुनावी ताल ठोकी है। तीनो लोग अपनी अपनी जीत के लिये समर्थन जुटाने के लिये मतदाताओं से मिलकर और मोबाइल पर फोन करके समर्थन मांग रहे है। इनमे से कौन मंत्री बनता है, यह चुनावी परिणाम से तय होगा।







बता दे कि यह चुनाव मुख्यचिकित्साधिकारी बलिया डॉ जयंत कुमार और उप जिलाधिकारी बलिया सीमा पांडेय के पर्यवेक्षण मे सम्पन्न होगा। इस चुनाव मे कुल 52 मतदाता अपने अपने मत का प्रयोग करते हुए अपने नेता के तौर पर अध्यक्ष और मंत्री का चुनाव करेंगे।

चुनाव अधिकारी-  योगेश पाण्डेय, जिला प्रशासनिक अधिकारी द्वारा करायी जाने वाली चुनावी प्रक्रिया निम्न है ---

1. रजिस्ट्रेशन / नामांकन दिनांक 26.11.2022 को प्रात: 10:00 बजे से 11:30 बेज तक

2. नाम वापस का समय  अपरान्ह 12:30 बजे तक 

3. चुनाव प्रक्रिया प्रारम्भ करने का समय  अपरान्ह 01:00 बजे से 03:00 बजे तक

4. चुनाव परिणाम घोषित करने का समय  अपरान्ह 04:00 बजे