Breaking News

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के दुबारा जिलाध्यक्ष बने जितेंद्र कुमार सिंह, निर्विरोध हुआ निर्वाचन



मधुसूदन सिंह

बलिया।। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की जनपद शाखा का त्रिवार्षिक चुनाव बहुत ही गहमा गहमी के बीच सम्पन्न हुआ है। यह चुनाव टाउन डिग्री कालेज के मनोरंजन हाल मे सम्पन्न हुआ है। इस चुनाव मे प्राथमिक शिक्षकों ने एक बार फिर से अपने वर्तमान अध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह मे ही आस्था व्यक्त करते हुए निर्विरोध निर्वाचित करने का काम किया है।





बता दे कि प्रान्तीय नेतृत्व ने 18 अक्टूबर को श्री मुरली मनोहर टाउन महाविद्यालय के मनोरंजन हाल में जनपदीय चुनाव कराने का कार्यक्रम घोषित किया था। चुनाव सम्पन्न कराने के लिए प्रदेश नेतृत्व द्वारा पर्यवेक्षक प्रांतीय उपाध्यक्ष कृष्णानंद राय और चुनाव अधिकारी के रूप में भेजे गये मांडलिक मंत्री अतुल कुमार सिंह की उपस्थिति में नामांकन पत्र की बिक्री शुरू हुई। जिलाध्यक्ष पद के लिए सिर्फ जितेन्द्र सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया। हजारों शिक्षकों की मौजूदगी में आयोजित चुनावी मैदान में मात्र एक प्रत्याशी होने की वजह से चुनाव अधिकारी अतुल कुमार सिंह ने जिलाध्यक्ष के पद पर जितेन्द्र सिंह को निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा की। 



इस दौरान उत्साहित शिक्षकों ने नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष को फूल-मालाओं से लाद दिया। वहीं, शिक्षकों की भावनाओं का सम्मान करते हुए जिलाध्यक्ष मंच से उतरकर उनके बीच चले गये। इस मौके पर कर्मचारी नेता वेद प्रकाश पांडेय, ब्रजेश सिंह, मुकेश उपाध्याय, अनिल सिंह, चंदेश्वर पांडेय, अमर नाथ तिवारी, आशुतोष सिंह, पंकज सिंह, अजेय किशोर सिंह, मिथिलेश सिंह, अखिलेश सिंह, उपेन्द्र सिंह, उमेश सिंह, सुशील पांडेय कान्ह जी, सत्यप्रिय सिंह, इंद्रसेन सिंह, दिनेश तिवारी, मंटू मिश्र, अवनीश पांडेय, मालती सिंह, डॉ. निर्मला गुप्ता, संगीता वर्मा, कमला सिंह, अंजना सिंह, सपना सिंह, नवीन कुमार पांडेय, अखिलेश्वर शुक्ल, रामकेर यादव, निर्भय राय, राकेश पांडेय, संजीव सिंह, जहीर आलम, आशुतोष तोमर, संतोष चंद्र तिवारी, अमित सिंह, केके सिंह, एहसानुल हक, अमृत सिंह, भरत गुप्ता, बालेश्वर वर्मा, आलोक सिंह, गणेश सिंह, देवेश सिंह, गौरव पांडेय, अविनाश सिंह, विशाल मिश्र, राजेश तिवारी, अजय पांडेय, बीके पाठक, संतोष सिंह, विनीत सिंह, मंजूर हुसेन, रूस्तम अली, संतोष दूबे, मनीष सिंह, चंद्रकांत पाठक, अजीत सिंह समेत हजारों शिक्षक मौजूद रहे। अध्यक्षता कर्मचारी नेता सत्या सिंह व संचालन डॉ. राजेश पांडेय तथा अब्दुल अव्वल ने संयुक्त रूप से किया। आभार व्यक्त सहसंयोजक अजय मिश्र ने किया। 




प्रस्तावक और समर्थक बनने की मची होड़

प्राथमिक शिक्षक संघ के जनपदीय चुनाव में सबसे खास पहलू यह रहा कि अध्यक्ष पद के प्रत्याशी जितेन्द्र सिंह के प्रस्तावक तथा समर्थक सभी सत्रह ब्लाकों के अध्यक्ष एवं मंत्री क्रमशः जितेन्द्र प्रताप सिंह, संजय दूबे, ज्ञानेन्द्र प्रसाद गुप्त, सैफ्फूद्दीन, विद्या सागर दूबे, शशि ओझा, वीरेन्द्र प्रताप यादव, ओम प्रकाश, अजीत पाण्डेय, समरजीत बहादुर सिंह, सुनील सिंह, प्रवीण ओझा, अजय सिंह, शक्ति कुमार मिश्र, अजय कुमार सिंह, सतीश चन्द्र वर्मा, तुषार कान्त राय, विनोद यादव, अनिल पाण्डेय, टुनटुन प्रसाद, अशोक यादव, अवधेश कुमार, बलवंत सिंह, उदय नारायण राम, राधेश्याम सिंह, सुरेश आजाद, चन्दन सिंह, सुनील कुमार सिंह, सुशील कुमार, विनय कुमार यादव, राधेश्याम पांडेय, सुनील कुमार सिंह, संतोष तिवारी रहे।

 1997 से कर रहे शिक्षक राजनीति

बांसडीह शिक्षा क्षेत्र से 1997 में शिक्षक प्रतिनिधि के रूप में राजनीति शुरू करने वाले जनपद के राजागांव खरौनी निवासी जितेन्द्र सिंह ने लम्बे समय तक बांसडीह में शिक्षक राजनीति की। करीब 13 साल बाद जनपद में हुए प्राथमिक शिक्षक संघ के चुनाव में जिलाध्यक्ष के पद पर निर्विरोध निर्वाचित होकर जितेन्द्र सिंह ने यह साबित कर दिया कि शिक्षकों को एक सूत्र में बांधकर चलने की क्षमता उनमें है। 

 राष्ट्रनायक चंद्रशेखर मैराथन समिति ने दी बधाई

राष्ट्रनायक चंद्रशेखर मैराथन समिति ने प्राथमिक शिक्षक संघ का जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह के निर्विरोध निर्वाचन पर खुशी जाहिर की है। समिति के सचिव उपेन्द्र सिंह ने कहा है कि बलिया के शिक्षकों ने एकता का जो परिचय दिया, काबिलेतारीफ है।