Breaking News

सब-जूनियर सिलेक्शन एंड डिस्ट्रिक्ट कराटे चैंपियनशिप 2022 का हुआ आयोजन :16गोल्ड के साथ "चैंपियंस कराटे क्लब" की टीम बनी विजेता



 डॉ.अखिलेश सिन्हा, एड.अरविन्द सिंह, एड.राजेश श्रीवास्तव ने विजेता टीमों को किया सम्मानित

चयनित खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में होंगे शामिल


 बलिया।। स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ बलिया के तत्वाधान में "सब-जूनियर सिलेक्शन एंड डिस्ट्रिक्ट कराटे चैंपियनशिप 2022" का आयोजन वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम बलिया में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ रविस्तंभ के प्रधान संपादक रवि सिन्हा,भाजपा उपाध्यक्ष शुभ नारायण सिंह"सुरेंद्र सिंह" वरिष्ठ पत्रकार दिनेश कुमार गुप्ता,आर्य मोटर्स के सी.इ.ओ.विनोद कुमार सिंह व डा0 दिनेश वर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। प्रतियोगिता में सोलह स्वर्ण पदक हासिल कर शहर के" चैंपियंस कराटे क्लब" ने टीम विजेता के खिताब पर कब्ज़ा जमाया। वहीं आठ गोल्ड पाकर पकवाइनर के इंद्रासन मेमोरियल उप विजेता तथा सात स्वर्ण पदक हासिल कर द मदर टेरेसा स्कूल की टीम को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ ।

 सब-जूनियर सलेक्शन में विभिन्न आयु व भार वर्ग के खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक हासिल किया। दिव्या सिंह,सृष्टि सिंह,नैतिक सिंह,अंश पाण्डेय,लकी यादव,अनूप कुमार, गोलू कुमार, मधुकर कुमार,प्रिंस कुमार,साहिल शर्मा,शुभांगी कुमारी, अंजली यादव, रिशु कुमारी,शुभम यादव,आर्य सिंह,सार्थक चौबे,आर्यन ठाकुर,आयुष सिंह,अनुराग कुमार, रिद्धि सिंह, रीदीत सिंह,निखिल कुमार,अथर्व सिंह,जागृति यादव, सिमर सिंह ने आगामी नवम्बर में लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान सुरक्षित कर लिया।





डिस्ट्रिक्ट कराटे चैंपियनशिप में आयान अंसारी, गरीमा सिंह, ज्योत्सना यादव, युवराज सिंह यादव, अमित कुमार वर्मा, अमीर चन्द, राहुल कुमार यादव, प्रशेख राज दुबे, राजू कुमार, गुरु दयाल आज़ाद को स्वर्ण पदक तथा अंशिका सिंह,सुरभि ओझा, अंशराज, रुद्रांशी श्रीवास्तव, आर्यन सिंह,प्रताप सिंह,प्रिंस कुमार, रीशु शर्मा,आयुष सिंह, ई.एस.कुमार, दिव्यांश कुमार युवराज यादव,राजीव गिरी को रजत पदक व अंश पाण्डेय,प्रफुल्ल तिवारी,अनुराग सिंह,करण कुमार, अभय यादव,शिवम वर्मा कांस्य पदक विजेता रहे।प्रतियोगिता के विजेता और उप विजेता टीम को टाउन इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डॉ अखिलेश सिन्हा, जूनियर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अरविन्द सिंह व वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश श्रीवास्तव ने पुरस्कृत किया।

उक्त अवसर पर श्रीमती रिंकी गुप्ता, विनीत सिंह, ओम प्रकाश वर्मा, अनुपम सिंह, सर्वदमन जायसवाल, प्रवीण मिश्र, अशीष गुप्त,एड.राजेश गुप्ता, एड.संजय सिंह, मनोज वर्मा, कृष्ण मोहन मूर्ति 'सावन सर',श्रीमती रंजीता सिंह, अरविंद गुप्ता, प्रदीप चौबे, इंद्रासन मौर्य एसोसिएशन के सचिव सुमीत झां व वरिष्ठ रंगकर्मी आशीष त्रिवेदी ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। उक्त कार्यक्रम में हेल्थ एंड फिटनेस के प्रशिक्षक राज शेखर, रजनीश यादव इंजी. शशांक शेखर, अभिनव सिंह, ओम प्रकाश यादव आदी का सक्रिय सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन एसोसिएशन के अध्यक्ष बाल कृष्ण मूर्ति ने किया।