Breaking News

हजारों किग्रा हवन सामग्री और शुद्ध घी के साथ किया गया हवन, माधव ब्रह्म बाबा के प्रकाट्य दिवस पर उमड़ा भक्तो का रेला



चितबड़ागांव बलिया।। माधव बाबा के प्राकट्य दिवस 21 अक्टूबर शुक्रवार को सुबह 8 बजे से हजारों भक्तो द्वारा एक साथ हजारों किग्रा हवन सामग्री और शुद्ध घी के द्वारा हवन किया गया,जो लगभग 4 घण्टे तक चला । हवन के बाद बाबा के भक्त /पुजारी भरत उपाध्याय गुरुदेव द्वारा सभी भक्तों को आशीष वचन से कृतज्ञ किया गया । हवन सामग्री को हवन कुंडो तक पहुंचाने के लिये सैकड़ो कार्यकर्ताओ की फौज तत्पर रही। गुरुदेव श्री भरत उपाध्याय जी पूरे हवन तक चक्रमण करते हुए सभी को आवश्यक दिशानिर्देश देते रहे।









हवन के बाद अखंड श्रीहरि कीर्तन की पूर्णाहुति पर उपस्थित भक्तो मे प्रसाद का वितरण किया गया। साथ ही  सुप्रसिद्ध दर्जन भर लोकगीत गायकों द्वारा अपने भजनों की सुर लहरियों से भक्तिगीत की सरिता बहायी गयी । गुरुदेव भरत उपाध्याय जी महाराज ने सभी भक्तो को शुभाशीष दिया। बता दे कि बाबा के जन्मदिन के अवसर पर बाबा के मंदिर को दुल्हन की तरह भक्तो ने सजाया था।

इस आयोजन को सफल बनाने मे बृज किशोर सिंह,अवनींद्र सिंह , मनीष, मोनू संतोष, गोलू यादव, सुमंत, राजकुमार आदि ने दिन रात एक किया था।