Breaking News

लेखपाल द्वारा दी गयी नापी की फर्जी रिपोर्ट, प्रधान ने की एसडीएम से शिकायत



अभयेश मिश्र 

बिल्थरारोड बलिया।। उभांव थाना क्षेत्र के विगह जमीन विगह में प्राथमिक स्कूल व खेल मैदान की जमीन पर गांव के कुछ लोगो द्वारा किये गए अतिक्रमण का एसडीएम द्वारा नापी करने के लिए दिए गए आदेश पर दबंग लेखपाल द्वारा फर्जी नापी का रिपोर्ट लगाकर भेजने का मामला प्रकाश में आया है। इसके बाद ग्राम प्रधान ने शनिवार को तहसील दिवस में पहुँचकर लेखपाल के खिलाफ उपजिलाधिकारी दीपशिखा सिंह को शिकायती पत्र दिया।

ज्ञात हो कि  गांव के कुछ लोगो द्वारा आराजी संख्या 404 रकबा 0. 1700 स्कूल की जमीन व आराजी संख्या 418 रकबा 0. 2910  खेल मैदान की जमीन पर  अवैध रूप  अतिक्रमण/कब्जा  करने पर ग्राम प्रधान देवनन्द राव द्वारा 3 सितंबर को  उपजिलाधिकारी  दीपशिखा सिंह को शिकायती पत्र दिया था। जिसपर उपजिलाधिकारी ने उक्त जमीन की पैमाइश करने के लिए हल्का लेखपाल दिलीप कुमार को निर्देश दिया।  इसके बाद भी हल्का लेखपाल दिलीप  द्वारा बिना नापी किये ही  फर्जी नापी का रिपोर्ट लगाकर भेज दिया।



 जिसको लेकर ग्राम प्रधान देवानन्द राव ने तहसील दिवस में पहुँचकर लेखपाल द्वारा फर्जी रिपोर्ट लगाने का शिकायती पत्र दिया और  लेखपाल पर आवश्यक करवाई की मांग किया है। प्रधान देवानन्द का कहना है कि लगभग 15-20 वर्ष  से  दिलीप राम हमारे गांव के लेखपाल है जो मनमाने ढंग से कार्य करते है।