Breaking News

यूपी बोर्ड ने परीक्षार्थियों से आधार की अनिवार्यता को की समाप्त





प्रयागराज।।


यूपी बोर्ड से जुड़ी बड़ी खबर,


यूपी बोर्ड में कक्षा 9 से 12 तक के परीक्षार्थियों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में आधार नंबर की अनिवार्यता खत्म,


यूपी बोर्ड के अधिकारियों ने वेबसाइट में किया संशोधन,


आधार की कॉलम में पहले स्टार बना हुआ था,


आधार नंबर ना लिखने पर परीक्षार्थियों का रजिस्ट्रेशन नहीं हो रहा था,


लेकिन आधार नंबर की बाध्यता बोर्ड ने समाप्त कर दी है,


पिछले साल तक परीक्षार्थियों से आधार नंबर मांगा जाता था,


लेकिन आधार की अनिवार्यता नहीं थी,


बिना आधार परीक्षार्थी नहीं कर पा रहे थे रजिस्ट्रेशन,


यूपी बोर्ड ने विलम्ब शुल्क के साथ फार्म भरने की तिथि 16 अगस्त से बढ़ाकर 25 अगस्त कर दी है।