Breaking News

दानिश आजाद विधान परिषद के लिए हुए निर्वाचित,बलिया में खुशी की लहर

 


बलिया ।। सोमवार को नाम वापसी के दिन सभी 13 सीटों पर 13 ही प्रत्याशी होने पर सभी प्रत्याशियों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया ।  उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव के चुनाव परिणाम घोषित होते और दानिश  आजाद अंसारी के निर्वाचित होते ही बलिया में भाजपाइयों में खुशी की लहर दौड़ गयी है । समर्थको ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया ।





 राज्य मंत्री अल्प संख्यक कल्याण  दानिश  आजाद अंसारी अब विधान परिषद सदस्य बन चुके हैं। ज्ञात हो की लखनऊ विश्व विद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से राजनीतिक पारी की शुरुआत  करने वाले दानिश आजाद अंसारी मूल रूप से बलिया जिले के सुखपुरा कस्बे के पास अपायल गांव के रहने वाले हैं।इस समाचार से बलिया जिले तथा सुखपुरा क्षेत्र में लोगों के बीच हर्ष व्याप्त है ।