Breaking News

9 लोग निकले हज पर, स्टेशन पर बिदा करने वालो की लगी रही भीड़ ,बलिया से 38 लोग जाएंगे हज यात्रा पर

 



बलिया ।।  जिले से हज की पवित्र यात्रा पर शुक्रवार की रात स्थानीय रेलवे स्टेशन से नौ हाजियों का काफिला लखनऊ के लिए लखनऊ छपरा एक्सप्रेस से रवाना हुआ।इस अवसर पर रेलवे स्टेशन पर हाजियों के नजदीकी रिश्तेदार और इष्ट मित्र भारी संख्या में घण्टों पहले स्टेशन पहुंचकर हाजियों का इंतेजार करते रहे और  रेलवे स्टेशन पर लोग नारे लगाते रहे। उल्लेखनीय है कि उप्र राज्य हज कमेटी के द्वारा जिले से 44 लोगों को हज की यात्रा के लिए अनुमति दी थी, जिसमें मात्र 38 लोग ही हज यात्रा की औपचारिकताएं पूरी करने में सफल रहे। 













 शुक्रवार को नौ लोग जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं हज यात्रा का यहां से शुभारंभ किया।जिसमें मुहम्मद  हसनैन,जमाल अनवर, शब्बीर अहमद, बदरूद्दीन लेखपाल अनवार उर्फ गुड्डू,एंड.नेसार अहमद आदि सपत्नीक शामिल रहे । इस दौरान एपीजे अब्दुल कलाम बाल शिक्षा सेवा समिति के संस्थापक जाकिर हुसैन ने गुलाब का फूल पहनाकर हज पर जाने वाले लोगों को मुबारकबाद दिया।इस अवसर पर उमरगंज के प्रधान इसरार अहमद, पूर्व प्रधान एजाज अहमद,मदरसा संघ के संरक्षक अकबर अहमद खां,वसीम राही,उरूज़ अहमद, फहिमुद्दीन खां,सुहेल अहमद,डा.मजहर एजाज आजमी,नसीमखा आदि लोग भी उपस्थित होकर हाजियों को बिदा किये ।