Breaking News

बलिया के लाल का कमाल :कृषि सार एक दृष्टि ,नामक पुस्तक लिखकर किया धमाल



नीलेश दीपू

बेल्थरारोड बलिया ।। प्रतिभा किसी परिचय की मोहताज नही होती हैं, जरूरत होती हैं, उचित मार्गदर्शन और मंच की जहां पर उसका कौशल निखरता हैं। कुछ ऐसी ही  कहानी हैं, बेलथरा रोड तहसील के निकट ग्राम ससना बहादुरपुर निवासी छात्र कल्याण सिंह की। हाल ही मे इन्होंने अपने गुरु डॉ शैलेंद्र विक्रम सिंह जी के कुशल निर्देशन मे " कृषि सार एक दृष्टि " नामक एक पुस्तक का लेखन किया है, जो आस्था पब्लिकेशन लखनऊ के द्वारा प्रकाशित हुई हैं।




श्री सिंह इसे पूर्व मे राज्यपाल से महात्मा गॉंधी काशी विद्यापीठ विश्व विद्यालय मे कृषि विषय से स्वर्ण पदक प्राप्त कर चुके हैं तथा आचार्य नरेंद्र देव कृषि एंव प्राद्यौगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या मे अध्ययनरत हैं। देश की प्रमुख पत्र पत्रिकाओं, मैगज़ीन मे बराबर समसामयिक लेख भी प्रकाशित होते रहते हैं। 

इस उपलब्धि पर उनके परिवार, गाँव,इष्ट मित्रों ने खुशी जाहिर व्यक्त किया और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दिया।उन्होंने इस सफलता का श्रेय पूज्य स्वामी शिवनारायण जी, अपने माता पिता, अपने गुरु डॉ ओपी सिंह जी, डॉ जेपी सिंह जी,डॉ अनिल सिंह जी तथा अभिभावक श्री विनय सिंह जी आदि लोगो को दिये।