Breaking News

बुधवार को शराब तस्करो पर भारी पड़ी बलिया पुलिस,नगरा नरही व दुबहड़ में पकड़ी तस्करी के लिए ले जायी जा रही शराब और 11 तस्कर गिरफ्तार



बलिया ।। होली पर शराब माफियाओं के प्रति पूरी तरफ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर के आदेश पर सतर्क मोड में चल रही बलिया पुलिस को 3 थाना क्षेत्रों में तस्करो के साथ अवैध शराब की तस्करी के खेप को पकड़ने में कामयाबी मिली है ।


थाना नरही  पुलिस व SOG टीम बलिया के संयुक्त अभियान में चार पहिया वाहन मारूती सुजुकी  से 02 प्लास्टिक बोरी में 450 अदद फ्रूटी 8 P.M कुल 81  लीटर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 03 ऩफर अभियुक्त को गिरफ्तार को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है ।

बता दे कि प्रभारी निरीक्षक थाना नरही प्रवीण कुमार सिंह के निर्देशन में उ0नि0 प्रभाकर शुक्ला मय हमराह का0 जगनराण वर्मा, का0 प्रशान्त सिंह मय सरकारी वाहन चालक का0 रणजीत यादव  के व बलिया SOG टीम प्रभारी उ0नि0  अजय यादव मय हमराह द्वारा  मुखबीर की सूचना पर अभियुक्तगण 1. राजेश कुमार यादव पुत्र स्व0 नाथुन यादव निवासी अनीसावाद थाना गरदनीबाद जिला पटना (बिहार) उम्र 35 वर्ष 2. सन्तोष कुमार ततवां पुत्र स्व0 हरिहर दास निवासी माइल पकडी थाना विद्दूपुर जिला वैशाली (बिहार) उम्र 36 वर्ष 3. बलराम कुमार पुत्र राम करन राय निवासी सादिकपुर जिला पटना बिहार उम्र 32 वर्ष  को भरौली गोलम्बर से  गिरफ्तार किया गया । अभि0 उपरोक्त के कब्जे से चार पहिया वाहन मारूती कार में 450 अदद फ्रूटी 8 P.M कुल 81  लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। 

उक्त अभियुक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर 100/2022 धारा धारा 60(1)क/63 Ex ACT की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभि0 का चालान मा0 न्यायालय कर दिया गया। 





दूसरी सफलता थाना  दुबहड  जनपद बलिया  पुलिस  द्वारा एक चार पहिया वाहन स्विफ्ट डिजायर कार में से 240 अदद फ्रूटी 8PM कुल 43.2 ली0 अवैध शराब बरामद व 04 नफर अभियुक्त गिरफ्तार कर प्राप्त की है ।

उल्लेखनीय है कि दिनांक 16.03.2022 को थानाध्यक्ष अतुल कुमार मिश्र थाना दुबहड जनपद बलिया मय हमराही फोर्स द्वारा मुखवीर की सूचना पर जनाड़ी तिराहा बलिया बैरिया मार्ग से समय करीब 06.25 बजे अभियुक्तगण 1.वाहन चालक राजबीर सिंह S/O छट्ठी लाल सिंह नि0 बैजूटोला PS. रिविल गंज सारण बिहार, 2. आलोक कुमार सिंह S/O बृज बिहारी सिंह नि0 बैजू टोला PS रिविल गंज जि0 सारण बिहार 3. राज सिंह पुत्र जोगेन्द्र सिंह नि0 बैजू टोला थाना रिविल गंडा जि0 सारण बिहार 4. सचिन कुमार सिंह पुत्र नन्द किशोर सिंह नि0 बेजू टोला थाना सिविल गंज जि0 सारण बिहार* को एक स्विफ्ट कार न0 UP15AF8400 से 240 अदद फ्रूटी 8PM कुल 43.2 ली0 अवैध शराब  ले जाते समय गिरफ्तार किया गया । 

उक्त के सम्बन्ध में थाना दुबहड  पर मु0अ0स0- 51/22 धारा 60(1)क/ 60(1)ख आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गयी है ।


दो शराब तस्कर गिरफ्तार

थाना  दुबहड  जनपद बलिया  पुलिस को दूसरी सफलता  दो शराब तस्करों को गिरफ्तार करने के बाद उनके कब्जे  से 34.2 ली0 अवैध शराब बरामद करने में मिली है ।

उल्लेखनीय है कि दिनांक 16.03.2022 को उ0नि0  परमानन्द त्रिपाठी थाना दुबहड जनपद बलिया मय हमराही फोर्स द्वारा मुखवीर की सूचना पर अखार तिराहा बलिया बैरिया मार्ग से अभियुक्तगण 1.पिन्टू यादव पुत्र बैजनाथ यादव निवासी अखार थाना दुबहड़ जिला बलिया 2. रामाधार सिह पुत्र स्व0 शिवजी सिंह निवासी ग्राम शिवपुर दियर नयी बस्ती बयासी थाना दुबहड़ जिला बलिया द्वारा तस्करी हेतु ले जा रहे 180-180 ML की 190 प्लास्टिक की बोतलों में कुल 34.20 लीटर गैर प्रान्त (BOMBAY SPECIAL WHISKY ASSOCIATED ALCOHOLS AND BREWERIES LIMITED KHODIGRAM BARWAHA DIST KHARGONE M.P. 180ML )  की अवैध अंग्रेजी शराब ले जाते समय गिरफ्तार किया गया । 

उक्त के सम्बन्ध में थाना दुबहड  पर मु0अ0स0- 50/22 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गयी ।








गांजा तमंचा बरामद

तीसरी सफलता थाना नगरा पुलिस को मिली है । पुलिस द्वारा अवैध रुप से मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले 02 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 1.2  किलो गांजा,01 अदद तमंचा .315 बोर व 01 अदद जिंदा कारतूस .315 बोर बरामद किया है ।

दिनांक 15.03.2022 को थानाध्यक्ष नगरा  संजय कुमार सरोज के नेतृत्व में उ0नि0  रामसकल यादव मय फोर्स द्वारा अभियुक्त 1. राजकुमार गुप्ता उर्फ सुनिल पुत्र चन्द्रशेखर गुप्ता निवासी ग्राम रक्सा डैनिया थाना पकड़ी जनपद बलिया 2. सैफ अली उर्फ सोनू पुत्र खलील अहमद ग्राम लाडनपुर थाना कोपागंज जनपद मऊ  को 1.2 किलो नाजायज गाँजा व 01 अदद तमंचा .315 बोर व 01 अदद जिंदा कारतूस .315 बोर के साथ  नहर पुलिया मलप हरसेनपुर चट्टी के पास से गिरफ्तार किया गया । बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 46/2022 धारा 8/20 N.D.P.S. ACT  पंजीकृत कर चालान माननीय न्यायालय किया गया ।