Breaking News

देशी शराब का लाइसेंसी निकला तस्कर, बिहार भेजने के लिये जमा की गई शराब को हल्दी पुलिस ने पकड़ा,2 गिरफ्तार,994.6लीटर शराब बरामद

 


हल्दी बलिया ।।  पुलिस  अधीक्षक बलिया  राज करन नय्यर के निर्देशन में अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में  थाना हल्दी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है ।हल्दी पुलिस ने अवैध रूप से देशी शराब को बिहार भेजने के लिये जमा किये हुए 2 तस्करो और एक शराब के लाइसेंसी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है । गिरफ्तार अभियुक्तों के अनुसार पकड़ी गई शराब लाइसेंसी की ही है ।

बता दे कि 13.02.2022 को क्षेत्राधिकारी बैरिया अशोक कुमार मिश्र के नेतृत्व में थानाध्यक्ष सुरेश चन्द्र द्विवेदी मय हमराही का0 प्रवेश चौहान मय सरकारी वाहन बोलेरो संख्या- UP 60 0454 चालक का0 अमित कुमार सिंह  की टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम बेलहरी स्थित जितेन्द्र पाठक के घर पर छापेमारी करके  दो लोगो को गिरफ्तार किया गया ।



 कमरा से गिरफ्तार अभियुक्त  गोविन्दा कश्यप पुत्र लक्ष्मण प्रसाद निवासी डुमरी थाना बाँसडीह रोड़ जनपद बलिया , तथा अनिल कुँवर पुत्र लक्ष्मण कुँवर निवासी डुमरी थाना सेमरी जिला बक्सर बिहार  को पास से  26 पेटी शहंशाह प्रत्येक पेटी में 45 क्वार्टर 42 डिग्री व 5 पेटी पावर हाउस प्रत्येक मे 45 क्वार्टर 42 डिंग्री व 34 पेटी गोल्डन वेव फ्रुटी प्रत्येक पेटी में 45 क्वार्टर फ्रुटी व एक पेटी में 32 फ्रूटी क्वार्टर 42 डिग्री एवं 44 पेटी में बन्टी बबली प्रत्येक पेटी में 45 क्वार्टर व एक पेटी में 36 क्वार्टर 25 डिग्री कुल 4973 अदद सीसी / फ्रूटी कुल 994.6 ली0 देशी शराब बरामद हुई ।

बरामद शराब के बारे में पूछताछ की गयी तो अभियुक्तगणों ने शराब को देशी ठेका लाइसेंसी अशोक कुमार मिश्र पुत्र श्री कृष्ण मिश्र निवासी पाण्डेयपुर मिश्र थाना कोतवाली जनपद बलिया का होना बताया  । बरामद शराब को अपने कब्जे में लेकर गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों व देशी ठेका शराब मालिक/लाइसेंसदार के विरुद्ध सम्बन्धित धाराओं में अभियोग दर्ज कर चालान माननीय न्यायालय किया गया । 


                पंजीकृत अभियोग

1. मु0अ0स0- 48/2022 धारा 60(1)/63/64 आबकारी अधिनियम थाना हल्दी बलिया ।


         गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता

1. गोविन्दा कश्यप पुत्र लक्ष्मण प्रसाद निवासी डुमरी थाना बाँसडीह रोड़ जनपद बलिया 

2. अनिल कुँवर पुत्र लक्ष्मण कुँवर निवासी डुमरी थाना सेमरी जिला बक्सर बिहार 

वाँछित अभियुक्त का नाम

1. अशोक कुमार मिश्र पुत्र श्री कृष्ण मिश्र निवासी पाण्डेयपुर मिश्र थाना कोतवाली जनपद बलिया ।