पुत्र के नामांकन में शामिल ओमप्रकाश राजभर के खिलाफ लामबंद हुए अधिवक्ता , गाली गलौज से स्वागत करते अधिवक्ताओ का वीडियो वायरल
ए कुमार
वाराणसी: विधानसभा शिवपुर से भासपा व सपा गठबंधन के अधिकृत प्रत्याशी अपने पुत्र अनिल राजभर के नामांकन में शामिल होने पहुँचे भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर के खिलाफ सैकड़ो अधिवक्ता एकाएक लामबंद हो गए और मुर्दाबाद के नारों के साथ भद्दी भद्दी गालियां देने लगे ।
अधिवक्ताओं के आक्रामक तेवर को देखते हुए पुलिस अधिकारियों को दखल देना पड़ा । विरोध में शामिल अधिवक्ताओ आलोक सिंह एवं पवन सिंह का कहना है ओमप्रकाश राजभर जैसे लोग खूबसूरत लोकतंत्र पर कालिख है, ये ब्लैकमेलर्स है ।