Breaking News

हर पोलिंग बूथ को जिताना है,BSP को सत्ता में लाना है,के नारे संग बसपा सुप्रीमो ने जारी की दूसरे चरण के 51 उम्मीदवारों की सूची

 


ए कुमार

लखनऊ ।।

 बीएसपी सुप्रीमो मायावती का बयान 

BSP नेताओं,कार्यकर्ताओं से मायावती की अपील

कोविड गाइडलाइन का पालन कर प्रचार करें- मायावती

2022 में बसपा सरकार के लिए मेहनत करें- मायावती

मायावती ने प्रत्याशियों की सूची जारी की

दूसरे चरण के 51 प्रत्याशियों की सूची जारी

हर पोलिंग बूथ को जिताना है,BSP को सत्ता में लाना है-माया






55 में से 51 प्रत्याशियों की सूची मायावती ने जारी की।

इस बार हमारा चुनावी नारा होगा 'हर पोलिंग बूथ को जिताना है BSP को सत्ता में लाना है'

बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रमुख मायावती, लखनऊ, उत्तर प्रदेश