Breaking News

स्काउट और गाइड का रेलवे स्टेशन पर लगा शिविर,असहाय, निर्बल,दिव्यांगों को गंतव्य तक पहुंचाने में कर रहे है सहयोग

 


बलिया ।। विश्व स्तर की संस्था भारत स्काउट और गाइड जो सेवा कार्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करती है ।प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी रेलवे स्टेशन परिसर बलिया में भारत स्काउट गाइड का सेवा शिविर लगाकर असहाय,निरीह, अशक्त, दिव्यांग और सभी जरुरतमंद की सेवा करने को तत्पर है और अपना कैंप लगायी है । जिसमें जिला संस्था के मुख्य आयुक्त डॉक्टर शैलजा राय  के निर्देशन में कुंवर सिंह इंटरमीडिएट कॉलेज बलिया, राजकीय इंटर कॉलेज बलिया, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बलिया के स्काउट गाइड को रेलवे प्लेटफार्म पर टिकट चेकिंग के लिए और यात्रियों को किसी भी प्रकार के कष्ट में उनकी सहायता के लिए लगाया गया है ।स्काउट गाइड ट्रेन से उतरते समय ही बूढ़े बुजुर्ग, दिव्यांग एवं निर्बल यात्रियों की मदद हेतु तुरंत उन्हें अपने साथ लेकर और गंतव्य तक पहुंचाने में उनकी मदद करते मिले।





 स्काउट गाइड के द्वारा यह पुनीत कार्य जनमानस में अपने बच्चों को स्काउट गाइड संस्था से जुड़ने को प्रेरित करती है यह भाव यदि सभी में आ जाए तो हमारे देश के अंदर से कुरीतियों को समाप्त करने का एक बेहतर अवसर प्रदान करेगा। दो दिवसीय इस कैंप के उद्घाटन में मुख्य अतिथि डॉ अतुल सिन्हा जिला क्रीड़ा अधिकारी बलिया के साथ संस्था के मुख्यालय आयुक्त डॉ निशा राघव, जिला कमिश्नर स्काउट डा अखिलेश राय , सहायक कमिश्नर निर्भय नारायण सिंह, जिला सचिव राजेश कुमार सिंह, जिला संगठन कमिश्नर स्काउट सौरभ कुमार पाण्डेय, कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह,  नित्यानंद पाण्डेय,नफील अख्तर आजाद तथा अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। संस्था ने सभी आगंतुकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन किया।