Breaking News

निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व दवा वितरण शिविर का आयोजन






संतोष द्विवेदी

नगरा, बलिया।श्री नरहेजी हास्पीटल एंड रिसर्च इंस्ट्रीट्यूट नरहीं द्वारा चलाए जा रहे साप्ताहिक निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व दवा वितरण अभियान के तहत प्राथमिक विद्यालय रनऊपुर में रविवार को आयोजित शिविर में 250 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा का वितरण किया गया। शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण कराने हेतु पुरुष व महिलाओं की भीड उमड पडी।  इस दौरान टायफायड , मलेरिया, गठिया, पाइल्स , उदर रोग व आंख, दांत के चिकित्सकों ने परीक्षण व खून की जांच कर उचित परामर्श के साथ ही जरुरतमंदों को निःशुल्क दवा दिया। डा. वी त्रिपाठी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी समुचित स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं पहुंच सकी हैं। ऐसी स्थिति में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर गरीबों को निःशुल्क दवा उपलब्ध कराना सराहनीय कदम है। जांच में चिकित्सकों का सहयोग त्रिलोकी, प्रियांशु, सचिन रुचि ने किया। इस मौके पर डा. एस एन गिरी, डा. शमीउल्लाह अंसारी, डा. एस एन राय , प्रदीप कुमार मिश्र, कृष्ण मोहन सिंह , चंद्रशेखर सिंह मौजूद रहे।