Breaking News

जिला प्रशासन की वादाखिलाफी से भड़के छात्र,झुन्नू सिंह के नेतृत्व में जबरिया जिलाधिकारी चेम्बर में घुसने के प्रयास में हुए गिरफ्तार






बलिया ।। पूर्वांचल छात्र संघर्ष समिति के संयोजक नागेंद्र बहादुर सिंह झुंन्नू के नेतृत्व में छात्रों ने जिला प्रशासन द्वारा लिखित समझौता करने व आश्वासन देने के बाद भी वादाखिलाफी पर कलेक्ट्रेट पहुंचकर जमकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की । नारेबाजी के बाद छात्रों का हुजूम झुन्नू सिंह के नेतृत्व में जबरिया जिलाधिकारी के चेम्बर में घुसने का प्रयास किया, जिसको सीओ सिटी व शहर कोतवाल ने रोकते हुए इनको गिरफ्तार कर लिया ।

  कोतवाली पुलिस ने मौके से १५ नामजद छात्र नेताओं को गिरफ्तार और सैकड़ो अज्ञात के खिलाफ शांति भंग की आशंका में अभियोग पंजीकृत कर लिया । बाद में गिरफ्तार छात्र नेताओं को निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया ।

 वादा निभाओ रैली को संबोधित करते हुए श्री झून्नू ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा विगत दिनों छात्र कर्फ्यू के दौरान जिला प्रशासन की ओर से कि तात्कालिक नगर मजिस्ट्रेट, क्षेत्राधिकारी,शहर कोतवाल की उपस्थिति में 2 सप्ताह के अंदर समस्त मांगों को पूरा करने का लिखित आश्वासन दिया था। परंतु 2 सप्ताह बीतने के बाद भी अब तक ना सीएमएस हटाए गए और ना ही जिला चिकित्सालय के तैनात चिकित्सकों की निजी प्रैक्टिस ही बंद की गयी है।



  कहा कि वादा याद दिलाने के लिए पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार छात्र नेताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर गिरफ्तारी दी ,जिन्हें निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी भूषण वर्मा शहर कोतवाल बाल मुकुंद मिश्रा भारी दल बल के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में मौजूद रहे। जहां जिलाधिकारी कार्यालय स्थित जिलाधिकारी चेंबर में घुस रहे छात्र नेताओं को नगर मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार की उपस्थिति में हिरासत में लेने के बाद छोड़ दिया गया।