Breaking News

कुलपति द्वारा सम्मानित शिक्षकों को प्राचार्य ने भी किया सम्मानित

 


दुबेछपरा बलिया ।। सोमवार को प्राचार्य ,अमरनाथ मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुबे छपरा,बलिया के कक्ष में सभी शिक्षकों और कर्मचारियों की एक बैठक हुई।बैठक में विश्वविद्यालय द्वारा पुरष्कृत /सम्मानित सहायक आचार्यों डॉ संजय मिश्र, डॉ शिवेश रॉय, शैलेंद्र रॉय  और डॉ सुनील ओझा का अभिनंदन किया गया। सूच्य हो  कि शिक्षक दिवस 5 सितम्बर को इन चारों आचार्यों को  मंत्री उत्तप्रदेश सरकार श्री उपेन्द्र तिवारी और कुलपति, जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया कल्पलता पांडेय द्वारा उच्च शिक्षा विशेषकर नई शिक्षा नीति 2020 में विशेष योगदान हेतु सम्मानित किया गया ।

 इस अवसर पर प्राचार्य डॉ गौरीशंकर द्विवेदी द्वारा इन आचार्यों को सम्मानित करते हुए सभी कर्मचारियों को नया बना हुआ परिचय प्रमाणपत्र को प्रदान किया गया।अपने संबोधन में प्राचार्य ने सभी शिक्षकों से अपील की कि वे नए सत्र से नई शिक्षा नीति के अनुसार विद्यार्थियों को पढ़ाएं।इस अवसर पर डॉ ऋषिधर, डॉ ज्ञानेंद्र सिंह,डॉ गोपाल पांडेय, श्री ओमप्रकाश सिंह,अक्षय ठाकुर,डॉ परमानंद पांडेय,रूपेश मिश्र,नरेंद्र मिश्र,विजय यादव,राजेश कुमार,रविन्द्र ठाकुर योगेंद्र आदि उपस्थित रहे।