Breaking News

कृष्णा शिक्षा निकेतन में एनसीसी सीनियर डिवीजन में भर्ती के लिये छात्रों में दिखा गजब का उत्साह

 




नरहीं बलिया ।। कृष्णा शिक्षा निकेतन नरहीं बलिया में 90 यूपी बटालियन एनसीसी के तत्वावधान में एनसीसी सीनियर डिवीजन की आखिरी भर्ती में गड़हांचल के शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों मेबगजब का उत्साह देखने को मिला । इस भर्ती प्रक्रिया में ग्रामीण इलाकों के दूरदराज क्षेत्रों से प्रतिभावान छात्र-छात्राएं शामिल हुए जो शिक्षा के साथ साथ सेना के द्वारा संचालित एनसीसी  प्रशिक्षण एवं निर्धारित सर्टिफिकेट प्राप्त करके भारतीय सेना में शामिल होने की मंशा संजोए हुए है।



चयन प्रक्रिया 90 यूपी बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनोज कुमार के दिशा निर्देशन में सूबेदार तरसेम लाल, हवलदार सोवित सिंह, राजेश कुमार सूबेदार ,मेजर देवकुमार गुरूंग,जेसीओ संजय कुमार,हरे राम,एवं पी आई स्टाफ द्वारा छात्र छात्राओं का बारीकी से शारीरिक परीक्षण के बाद मानकों पर खरे उतरने पर भर्ती की गयी । इस भर्ती अभियान में कोई परेशानी अवरोध न आये ,इसके लिये एनसीसी के अधिकारियों के साथ साथ नरहीं पुलिस भी मौजूद रहीं। भर्ती  निर्धारित मापदंडों के आधार पर की गई ।  जिसमें छात्र छात्राओं की लम्बाई शारीरिक दक्षता मेडिकल तथा लिखित परीक्षा के आधार पर अव्वल प्रतिभागियों का पारदर्शी चयन किया गया।

चयन प्रक्रिया में सैकड़ों छात्र छात्राएं तथा अभिभावकों की उपस्थिति देखने को मिली ,जो अपने अपने बच्चों के सफल होने की  राह देख रहे थे। विद्यालय प्रबंधक रविकांत उपाध्याय ने भर्ती करने आयी टीम, प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं तथा उनके अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा कहा कि यह विद्यालय पारदर्शी चयन प्रक्रिया में होनहार छात्र छात्राओं को जरूर उनके मंजिल के मुकाम तक पहुंचाने के लिए दृढ़ संकल्पित है। एनसीसी सर्टिफिकेट उनके सेना में जाने का मार्ग प्रशस्त करेगा, जिसमें युवा नौजवानों का भविष्य उज्ज्वल होगा।अंत में 90 यूपी बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल पुनीत अरोड़ा कर्नल मनोज कुमार ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया ।