Breaking News

लगभग दर्जनभर थानेदारो की उल्टी गिनती शुरू,लगभग आधे दर्जन का पैदल होना तय



मधुसूदन सिंह

बलिया ।। पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर धीरे धीरे बलिया पुलिस के कर्णधारो की नब्ज पकड़ने में सफल होते दिख रहे है । सूत्रों की माने तो अभी तक छोटे मोटे बदलावों के बाद पुलिस अधीक्षक अधिकतम तीन दिनों के अंदर बड़ा बदलाव करने वाले है । इस बदलाव में तत्कालीन पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र नाथ ,डॉ विपिन ताडा के कार्यकाल होते हुए अबतक थानेदार बने रहने वाले सबसे ज्यादे प्रभावित होने वाले है ।

सूत्रों से मिली खबर के अनुसार इस बदलाव में लगभग एक दर्जन थानेदार प्रभावित होंगे ,इनमे से 6-8 को पैदल भी होना पड़ सकता है । बता दे कि पुलिस अधीक्षक श्री नय्यर जनपद को अवैध शराब,लाल बालू,गोकशी के अवैध कारोबार को रोक कर बलिया पुलिस की छवि को मित्र पुलिस के रूप में बदलना चाह रहे है ।

मित्र पुलिस बनाने की राह में रोड़ा बनने वाले ऐसे थानेदारो को चिन्हित किया जा रहा है जो जनता के साथ न तो ठीक ढंग से वर्ताव करते है,न ही जनता की शिकायतों की सुनवाई करते है, जिससे जनता को पुलिस अधीक्षक के पास न्याय के लिये बलिया आना पड़ता है ।