Breaking News

रसड़ा क्षेत्र में हुई फ्रेंचाइजी से लूट की घटना का अनावरण,582500 रुपये भी हुए बरामद



रसड़ा बलिया ।। बुधवार 26.07.2021  को थाना क्षेत्र रसड़ा  अन्तर्गत निब्बू चट्टी के पास हुई लूट का थाना रसड़ा व SOG की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा लूट का सफल अनावरण करते  हुए,  लूट के 5,82,500/- (पाँच लाख बेयासी हजार पांच सौ) तथा अवैध असलहे सहित घटना में प्रयुक्त 02 अदद मोटर साइकिल अपाची  बरामद, 04 अभियुक्त/लूटेरे को  गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी मिली।


उल्लेखनीय है कि वादी आफताब अहमद पुत्र अब्दुल रज्जाक निवासी अवराकोल थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर जो हिटाची ATM का फ्रैंचाइजी पाली चट्टी थाना क्षेत्र कासिमाबाद में चलाता है । वादी उपरोक्त दिनांक 26.07.2021 को समय करीब 14.00 बजे अपनी मोटर साइकिल से एक्सीस बैंक रसड़ा से 8,13,900/- (आठ लाख तेरह हजार नौ सौ) रुपये निकाला जिसमे से 15,000/- ( पन्द्रह हजार  रुपये ) अपने खाते मे जमा किया शेष 7,98,900/- (सात लाख  अनठानवे हजार नौ सौ) रुपये वह अपने पिठ्ठु बैग मे लेकर अपनी दुकान के लिये 15.45 बजे निकला था कि समय करीब 16.00 बजे निब्बू चट्टी से लगभग 500 मीटर आगे तीन अज्ञात मोटरसाईकिल सवार व्यक्तियों द्वारा वादी से पैसे लूट लेने  के संबन्ध में थाना रसड़ा पर मु0अ0सं0 213/2021 धारा 392 भादवि का अभियोग  पंजीकृत कराया गया था । उक्त घटना की गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुए तत्कालीन श्रीमान् पुलिस अधीक्षक बलिया महोदय द्वारा घटना स्थल का तत्काल निरीक्षण करते हुए प्र0नि0 रसड़ा  एवं SOG टीम को घटना के सफल अनावरण करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं लूटे हुए पैसों की बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया ।

 पुलिस अधीक्षक बलिया के निर्देशन में गठित टीमों द्वारा धरातलीय एवं इलेक्ट्रानिक सूचनाओं के संकलन के लिये क्षेत्राधिकारी रसड़ा के नेतृत्व में प्र0नि0 रसड़ा एवं SOG टीम बलिया की संयुक्त टीम द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुए आज दिनांक 11.08.2021 को समय 04.10 AM बजे सिधागर घाट टेढी पुलिया के पास से अभियुक्त/लूटेरे

 1.रवि भारद्वाज उर्फ तेजा पुत्र चंद्रिका प्रसाद  

2.अंकित कुमार पुत्र जनार्दन राम  

3.नीरज सिंह उर्फ छोटू सिंह पुत्र भोला सिंह 

4. प्रिंस सिंह उर्फ मान्वेन्द्र सिंह पुत्र श्रीकांत सिंह  

को गिरफ्तार किया गया  । जिनके कब्जे से लूट के 5,82,500/- ( पांच लाख बेयासी हजार पांच सौ ) रुपये व घटना मे प्रयुक्त  02 अपाची  मोटर साइकिलों सहित 04 अदद मोबाइल व अवैध असलहे (तमंचा, करातूस, रिवाल्वर व चाकू) तथा वादी का आधार कार्ड बरामद हुआ । पुलिस अधीक्षक ने इस टीम की सफलता पर 10 हजार

             पूछताछ विवरण

 अभियुक्त अंकित ने पूछताछ में बताया कि पूर्व में वह ATM का फ्रैंचाइजी केंद्र चलाता था । पैसे की कमी के कारण फ्रैंचाइजी बन्द हो गयी , अपनी फ्रैंचाइजी को पुनः चालू करने के लिए अपने साथियों (रवि भारद्वाज, नीरज सिंह, प्रिन्स सिंह)  के साथ मिलकर दूसरे फ्रैंचाइजी मालिक आफताब अहमद को लूटने की योजना बनाकर उक्त घटना को अंजाम दिया । अभि0 नीरज ने बताया  कि पूर्व में मेरे द्वारा जनपद गाजीपुर, बलिया में भी अपराध कारित किया गया था तथा अभि0 रवि ने बताया कि मेरे द्वारा भी बलिया में अपराध कारित किये गये हैं । चारो अभियुक्तों ने बताया कि उक्त लूट की घटना हम चारो लोगो द्वारा योजनाबद्ध तरीके से दिनांक 26.07.21 को लूट कारित कर फरार हो गये थे ।

             उक्त घटना के सफल एवं त्वरित अनावरण करने पर  पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया द्वारा गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का उत्साहवर्धन हेतु 10,000/- रू० के पुरस्कार राशि प्रदान करने की घोषणा की गयी है ।




            गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण

1. रवि भारद्वाज उर्फ तेजा पुत्र चंद्रिका प्रसाद निवासी छितौनी थाना रसड़ा जनपद बलिया ।

2. अंकित कुमार पुत्र जनार्दन राम निवासी कुरेम थाना रसडा जनपद बलिया 

3. नीरज सिंह उर्फ छोटू सिंह पुत्र भोला सिंह निवासी सरदासपुर थाना रसड़ा जनपद बलिया ।

4. प्रिंस सिंह उर्फ मानवेंद्र सिंह पुत्र श्रीकांत सिंह निवासी मुण्डेरा थाना रसड़ा जनपद बलिया 

               बरामदगी

1. 5,82,500/- रू0 नकद लूट के

2. 01 अदद प्रतिबन्धित रिवाल्वर देशी 9 mm 

3. 01 अदद जिन्दा कारतूस  9 mm

4. 01 अदद तमंचा .315 बोर

5. 01 अदद जिन्दा कारतूस  .315 बोर

6. 01 अदद तमंचा .303 बोर

7. 01 अदद जिन्दा कारतूस  .303 बोर

8. 01 अदद चाकू नाजायज

9. 04 अदद मोबाइल 

10. 02 अदद मोटर साइकिल अपाची घटना मे प्रयुक्त 

          अनावरित अभियोग

1. मु0अ0सं0-213/2021 धारा 392 भादवि थाना रसड़ा, बलिया । ( बढ़ोत्तरी धारा – 411/34 भादवि)

                पंजीकृत अभियोग

1. मु0अ0स0- 233/21 धारा 3/7/25 आर्म्स एक्ट थाना रसड़ा बलिया । (बनाम रवि उर्फ तेजा)

2. मु0अ0स0- 234/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रसड़ा बलिया । (बनाम नीरज सिंह)

3. मु0अ0स0- 235/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना रसड़ा बलिया । (अंकित हरिजन)

4. मु0अ0स0- 236/21 धारा 3/7/25 आर्म्स एक्ट थाना रसड़ा बलिया । (प्रिन्स उर्फ मानवेन्द्र सिंह)

         अभियुक्त नीरज सिंह का आपराधिक इतिहास

1. मु0अ0सं0- 366/17 धारा 392 भादवि थाना बड़ेसर जनपद गाजीपुर 

2. मु0अ0सं0- 1061/17 धारा 147,148,452,336,504,506,323 भादवि थाना रसड़ा बलिया ।

3. मु0अ0सं0- 20/18 धारा 379,411,419,420 भादवि थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर ।

4. मु0अ0स0- 185/19 धारा 41,413,414,419,420,423 भादवि थाना रसड़ा बलिया ।

5. मु0अ0सं0- 120/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रसड़ा बलिया ।

6. मु0अ0सं0- 213/21 धारा 392,411,34  भादवि थाना रसड़ा बलिया ।

7. मु0अ0स0- 234/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रसड़ा बलिया ।

अभियुक्त प्रिंस सिंह उर्फ मानवेंद्र सिंह का आपराधिक इतिहास

1. मु0अ0सं0-144/21 धारा 323,352,506 भादवि थाना रसड़ा बलिया ।

2. मु0अ0सं0-213/21 धारा 392,411,34 भादवि थाना रसड़ा बलिया ।

3. मु0अ0सं0- 162/21 धारा 504/506 भादवि थाना रसडा बलिया ।

4. मु0अ0स0- 236/21 धारा 3/7/25 आर्म्स एक्ट थाना रसड़ा बलिया ।

अभियुक्त रवि उर्फ तेजा का आपराधिक इतिहास

1. मु0अ0सं0-139/20 धारा 143,145,148,149,307,308,336,352,323,504,506,333,353,427,188,269,341 भादवि व धारा 03 महामारी अधिनियम व 51 आपदा प्रबन्धन अधिनिमय व 7 CLA ACT व 2/3 संपत्ति क्षति नि0अधि0 थाना रसड़ा बलिया ।

2. मु0अ0सं0- 162/21 धारा 363,366 भादवि थाना रसड़ा बलिया । 

3. मु0अ0सं0- 213/21 धारा 392,411,34 भादवि थाना रसड़ा बलिया ।

4. मु0अ0स0- 233/21 धारा 3/7/25 आर्म्स एक्ट थाना रसड़ा बलिया

         अभियुक्त अंकित का आपराधिक इतिहास

1. मु0अ0सं0-213/21 धारा 392,411,34 भादवि थाना रसड़ा बलिया ।

2. मु0अ0स0- 235/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना रसड़ा ।

        गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

1. प्र0नि0  नागेश उपाध्याय  थाना रसड़ा बलिया ।

2. उ0नि0  संजय सरोज प्रभारी SOG टीम बलिया 

3. उ0नि0  राम सजन नागर SOG टीम बलिया

4. उ0नि0  अखिलेश कुमार मौर्य प्र0चौ0 उत्तरी थाना रसड़ा बलिया 

5. उ0नि0  राजकपूर सिंह प्र0चौ0 दक्षिणी थाना रसड़ा बलिया

6. उ0नि0  चन्द्रशेखर सिंह थाना रसड़ा बलिया

7. उ0नि0  सुशील कुमार थाना रसड़ा बलिया

8. हे0का0 अनूप सिंह SOG टीम बलिया

9. हे0का0 अतुल सिंह SOG टीम बलिया

10. हे0का0 वेद प्रकाश दुबे SOG टीम बलिया 

11. हे0का0 शशिप्रताप सिंह सर्विलांस टीम बलिया

12. का0 राकेश यादव SOG टीम बलिया

13. का0 विजय राय SOG टीम बलिया

14. का0 रोहित यादव सर्विलांस टीम बलिया

15. का0 मनोज पाल सर्विलांस टीम बलिया

16. का0 धर्मेन्द्र कुमार सर्विलांस टीम बलिया

17. का0चा0 अनिल पटेल SOG टीम बलिया

18. का0 उमेश कुमार थाना रसड़ा  बलिया ।

19. का0 चन्द्रभान सिंह थाना रसड़ा बलिया ।

20. का0 उमेश कुमार यादव थाना रसड़ा बलिया